मोतीझील में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान 20 से

मोतिहारी । मोतीझील को एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। अतिक्रम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:18 PM (IST)
मोतीझील में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान 20 से
मोतीझील में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान 20 से

मोतिहारी । मोतीझील को एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए दिसंबर 19 में अभियान प्रारंभ किया गया था। आंशिक रूप से अतिक्रमण को हटाया भी गया। इसी बीच कोरोना संक्रमण होने से अतिक्रमण हटाने का कार्य रूक गया। एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण को पूरी तरह से खाली कराने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। मोतीझील को अतिक्रमित करने वाले 158 लोगों खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए 20 जुलाई तक समय दिया गया है। इसके लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे शहर में माइकिग कराकर इसकी सूचना दें कि अगर अतिक्रमणकारी 20 तक खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासनिक स्तर पर अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण को हटाने में लगे खर्च भी अतिक्रमणकारी से वसूले जाएंगे। प्रारंभिक चरण में रहमानिया नर्सिंग होम से रोइंग क्लब की तरफ अतिक्रमण हटाने का कार्य चलेगा। यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा। मुक्त कराई गई भूमि पर लगाया जाएगा फ्लैक्स अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के बाद वहां फ्लैक्स लगाया जाएगा। इसपर यह लिखा रहेगा कि यह जमीन मोतीझील की है। इसका अतिक्रमण व स्वरूप में परिवर्तन करना दंडनीय अपराध है। इस कार्य के लिए अंचल अधिकारी, मोतिहारी, पीपराकोठी, बंजरिया एवं तुरकौलिया, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को अतिक्रमणकारियों की सूची पूर्ण पता सहित गांधी चौक, मधुबन छावनी चौक, रोईग क्लब, फन ड्राईव पेट्रोल पंप, रहमानिया नर्सिग होम के पास एवं अन्य उपयुक्त स्थानों पर फ्लैक्स पर प्रदर्शित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। मोतीझील के बीच में चल रही दुकानें वेंडिग जोन में होगा शिफ्ट

मोतीझील के बीचोबीच सड़क के दोनों किनारों पर चल रही दुकानों को खाली कराया जाएगा। कहा गया है कि उनके लिए वेंडिग जोन तैयार कर लिया गया है। 15 दिनों के अंदर उन्हें वहां हर हाल में शिफ्ट कराना होगा। इसके लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को टास्क दिया गया है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि इस स्थल पर दोबारा अतिक्रमण नहीं हो।

मोतीझील के अतिक्रमण को खाली कराने हेतु क्षेत्रवार तिथि -रहमानिया नर्सिंग होम से गांधी चौक : 20 जुलाई से 15 अगस्त तक -गांधी चौक से मिस्कौट तक : 16.अगस्त से 31 अगस्त तक -फन ड्राईव पेट्रोल पंप से बेलबनवा खेसरा नंबर 01 तक : एक सितम्बर से 15 सितम्बर तक -गायत्री मंदिर से श्रीकृष्ण नगर होते हुए अगरवा तक : 16 सितम्बरसे. 30 सितम्बर तक -रोईग क्लब से चीनी मिल तक : 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक

मोतीझील के किनारे बनी सड़क होगी चालू जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मोतीझील की सफाई अभियान के दौरान रोइंग क्लब के समीप से गांधी चौक की ओर बनी सड़क को चालू नहीं होने पर चिता जताई। कहा कि इसे हर हाल में चालू कराने की दिशा में कार्रवाई करें। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त रोड के दाहिने तरफ कई भवन मोतीझील की जमीन को अतिक्रमण कर बनाया गया है। उक्त निर्मित रोड पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं पाया गया, लेकिन गांधी चौक के छोर की तरफ सड़क के एलाईन्मेन्ट में भी एक पक्का मकान पूर्व से निर्मित है, जो उक्त सड़क को पुनर्जीवित करने में बाधा उत्पन्न कर रहा है। मकान मालिक द्वारा अपने मकान वाली जमीन को रैयती होने का दावा किया गया।

chat bot
आपका साथी