बस पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर देख रहे ग्रामीण

मोतिहारी। प्रखंड की पश्चिमी मधुबनी पंचायत के वार्ड संख्या-11 स्थित इंद्रगाछी परती टोला गांव के लोगो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 08:43 AM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 08:43 AM (IST)
बस पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर देख रहे ग्रामीण
बस पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर देख रहे ग्रामीण

मोतिहारी। प्रखंड की पश्चिमी मधुबनी पंचायत के वार्ड संख्या-11 स्थित इंद्रगाछी परती टोला गांव के लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। बावजूद इसके कि अब से सात महीने पहले ही स्थानीय स्तर पर बिजली के पोल व तार लगाने के साथ-साथ ट्रांसफॉमर्र भी इंस्टॉल किया जा चुका है। ग्रामीण जब भी आस-पास के गांव में बिजली की रोशनी देखते हैं और खुद के घर में दीपक तो उनमें आक्रोश पैदा होता है। स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या से लगातार विद्युत विभाग व स्थानीय अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन, तमाम कोशिशें बेनतीजा रहीं। लोग बताते हैं कि यदि समय रहते विभागीय स्तर पर इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो उग्र आंदोलन होगा।

तमाम इंतजाम के बाद भी लालटेन युग में जीने को मजबूर वार्ड सदस्य बुलेट अंसारी, ग्रामीण सत्यनारायण दास, शांति देवी, अब्बास अंसारी, योगेंद्र बैठा, जंजीर मिया, राकेश बैठा, मुस्तकीम अंसारी व अन्य बताते हैं गांव का विद्युतीकरण करने के लिए अब से सात महीने पहले इंद्रगाछी परती टोला गांव में पोल व कवर्ड वायर लगा। ट्रांसफॉर्मर भी लगा दिया गया। लेकिन, विभागीय अनदेखी के कारण अब तक विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। तमाम इंतजाम होने के बाद भी ग्रामीण लालटेन युग में जीने को मजबूर हैं। अपनी समस्या को लेकर विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी तक आवेदन देकर गुहार लगाई। लेकिन, अब तक कोई पूछने तक नहीं आया। यदि समय रहते हालात नहीं बदले तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी