फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले 276 नए कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज हो चुकी है कि करीब-करीब हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। मंगलवार को जांच में पिछले सभी रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए 276 की संख्या में नए मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:32 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:32 AM (IST)
फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले 276 नए कोरोना संक्रमित
फिर टूटा रिकॉर्ड, मिले 276 नए कोरोना संक्रमित

मोतिहारी । जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज हो चुकी है कि करीब-करीब हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। मंगलवार को जांच में पिछले सभी रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए 276 की संख्या में नए मरीज मिले हैं। इस स्थिति से हड़कंप मच गई है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1421 हो गई है। इनमें से सदर अस्पताल आइसोलेशन सेंटर में 32, ढाका में दो, डंकन रक्सौल में तीन तथा एसआरपी रक्सौल में छह मरीज भर्ती हैं। वहीं, 1365 संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक गंभीर स्थिति वाले 13 मरीजों को हायर सेंटर पर रेफर किया गया है। इस बीच सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। कोरोना के सेकेंड वेव में जिले के अस्पताल में यह पहली मौत है। हालांकि पूरे कोरोना काल में जिले में अब तक कुल 38 मरीजों की मृत्यु प्रतिवेदित है। सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना के लिए जिले में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में इलाज के समुचित इंतजाम किए गए हैं। अभी ऑक्सीजन की भी कोई समस्या नहीं है। हां, कुछ दवाओं की कमी है। इसके लिए प्रदेश से मांग की गई है। शीघ्र ही दवा उपलब्ध हो जाएगी। दवा की कमी से किसी को कोई परेशानी न हो इसकी व्यवस्था की गई है। इसलिए किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच एवं वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज की जा रही है। मंगलवार को जांच के लिए जहां 4576 सैंपल लिए गए, वहीं 55 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम हुआ। अब तक जिले में दो लाख से अधिक (206147) लोगों को कोरोना को टीका लगाया जा चुका है। इस बीच संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में 222 माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए है। जबकि रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आए यात्रियों की जांच भी कराई जा रही है। मंगलवार को 382 यात्रियों की जांच हुई। इनमें 13 यात्री संक्रमित पाए गए। जिले में पॉजिटिविटी रेट 0.95 एवं रिकवरी रेट 87.57 फीसद दर्ज किया गया है।

--------------------------------------------------------------------------

नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :

मोतिहारी 72, डंकन 24, हरसिद्धि 18, कल्याणपुर 16, बंजरिया 14, ढाका 12, सुगौली 12, चकिया 12, मेहसी 11, एसआरपी रक्सौल 11, तुरकौलिया 09, पकड़ीदयाल 09, कोटवा 07, संग्रामपुर 06, छौड़ादानों 06, चिरैया 06, तेतरिया 05, बनकटवा 04, आदापुर 04, फेनहारा 03, पीपराकोठी 03, पताही 02, घोड़ासहन 02, रामगढ़वा 02, केसरिया 02, अरेराज 01, रक्सौल 01, पहाड़पुर 01

chat bot
आपका साथी