ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ने घोड़ासहन सरदार पटेल क्रिकेट क्लब को 67 रनों से हराया

गांधी मैदान ग्राउंड-2 पर मंगलवार को खेले गए डिवीजन-ए के मैच में ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ने घोड़ासहन सरदार पटेल क्रिकेट क्लब को 67 रनों से हरा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:40 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:40 AM (IST)
ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ने घोड़ासहन सरदार पटेल क्रिकेट क्लब को 67 रनों से हराया
ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ने घोड़ासहन सरदार पटेल क्रिकेट क्लब को 67 रनों से हराया

मोतिहारी । गांधी मैदान ग्राउंड-2 पर मंगलवार को खेले गए डिवीजन-ए के मैच में ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ने घोड़ासहन सरदार पटेल क्रिकेट क्लब को 67 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रावो क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से बल्लेबाजी में ओजश वर्मा ने 49, सोनु ने 46 और वरुण ने 22 रन का योगदान दिया। घोड़ासहन सरदार पटेल टीम के गेंदबाज शुभम ने तीन विकेट जबकि सौरव, शशिभूषण, गौरव व कृष ने 1-1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी घोड़ासहन सरदार पटेल क्रिकेट क्लब की टीम 24 ओवर में 133 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में शुभम ने 30 और आदित्य ने 13 रन का योगदान दिया। ब्रावो क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी में भी करतब दिखाते हुए ओजश वर्मा ने चार विकेट झटके जबकि सोनु ने तीन व मानी ने दो विकेट अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीके स्पो‌र्ट्स के सौजन्य से ब्रावो क्रिकेट एकेडमी के हरफनमौला खिलाड़ी ओजश वर्मा को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में डिस्ट्रिक्ट पैनल के मो. आलमगीर व आदर्श कुमार रहे। जबकि स्कोरर की भूमिका मो. काजिम ने निभाया। मौके पर ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, कोषाध्यक्ष सह एनसीए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया, चीफ-मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, क्लब प्रतिनिधि सह सर्विस स्पो‌र्ट्स क्रिकेट क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा, खिलाडी प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडेय, कन्वेनर मो. आलमगीर, वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेंद्र मिश्र बाबा, राशिद जमाल खान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी