मासूम के इलाज के लिए ब्राबो फाउंडेशन के चेयरमैन ने दिए पांच लाख

ब्राबो फाउंडेशन के चेयरमैन राकेश पांडेय ने रुकसपुर पटना के रहने वाले नेहा सिंह व आलोक सिंह के नौ महीने के पुत्र अयांस के इलाज के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। अयांश एक दुर्लभ बीमारी एसएमए टाइप वन से जूझ रहा है। सोशल मीडिया पर मदद के लिए अपील की जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 01:23 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 01:23 AM (IST)
मासूम के इलाज के लिए ब्राबो फाउंडेशन के चेयरमैन ने दिए पांच लाख
मासूम के इलाज के लिए ब्राबो फाउंडेशन के चेयरमैन ने दिए पांच लाख

मोतिहारी । ब्राबो फाउंडेशन के चेयरमैन राकेश पांडेय ने रुकसपुर पटना के रहने वाले नेहा सिंह व आलोक सिंह के नौ महीने के पुत्र अयांस के इलाज के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। अयांश एक दुर्लभ बीमारी एसएमए टाइप वन से जूझ रहा है। सोशल मीडिया पर मदद के लिए अपील की जा रही थी। श्री पांडेय ने मासूम के परिवारवालों से बीमारी के बारे में जानकारी ली व उनकी मदद का निर्णय लिया। गुरुवार को पटना स्थित अयांस के आवास पर पहुंचकर पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी। साथ ही श्री पांडेय ने अयांस के माता-पिता का हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि हिम्मत नहीं हारना है। ईश्वर पर भरोसा रखना है। धीरे-धीरे और भी काफी लोग आगे आएंगे और मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे। श्री पांडेय ने कहा कि मैं और भी सक्षम संस्थाओं से देश और विदेश में भी मदद कराने का भरपूर प्रयास करूंगा, ताकि अयांस का सफल इलाज में कोई कमी नहीं हो। ज्ञात हो कि अयांस को एक दुर्लभ बीमारी एसएमए टाइप वन हैं, जिसकी जानकारी गत वर्ष नवंबर में निमांस हॉस्पिटल, बंगलोर में पता चला। डॉक्टरों की टीम ने मासूम अयांस को •ाोलगेंसमा इंजेक्शन देने की सलाह दी, जिसकी कीमत सोलह करोड़ रुपये हैं। काफी महंगा इंजेक्शन होने के कारण सोशल मीडिया पर देश और विदेश के सक्षम लोगों से मदद की अपील करेंगे। कहा कि लोगों से सहयोग भी प्राप्त हो रहा है, लेकिन इंजेक्शन की कीमत काफी होने के कारण अभी और बड़े सहयोग की आवश्यकता है। पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलने पर अयांस के माता-पिता नेहा सिंह व आलोक सिंह ने राकेश पांडेय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे घर आकर अबतक की सबसे बड़ी आर्थिक सहायता करने के लिए कोटि कोटि आभार व्यक्त करते हैं और इससे प्रेरित होकर और भी सक्षम लोग आगे आएंगे और मेरे पुत्र अयांस का सफल इलाज संभव हो सकता हैं। मौके पर संजय पाण्डेय, राजेश रंजन, विवेक सिंह, रविकेश मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद साहू, आरएस राहुल, नवीन सिघानिया, उमेश पांडेय, आस नारायण, शैलेंद्र मिश्र बाबा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी