रक्तदाता कार्ड के लिए रक्तवीरों ने किया रेडक्रास में हंगामा

रेडक्रास परिसर बुधवार को हंगामा को लेकर चर्चा में रहा। यहां काम कर रहे कर्मियों पर मरीजों से अवैध उगाही व रक्त की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित समाज सेवा के मद्देनजर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों ने नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:40 PM (IST)
रक्तदाता कार्ड के लिए रक्तवीरों ने किया रेडक्रास में हंगामा
रक्तदाता कार्ड के लिए रक्तवीरों ने किया रेडक्रास में हंगामा

मोतिहारी । रेडक्रास परिसर बुधवार को हंगामा को लेकर चर्चा में रहा। यहां काम कर रहे कर्मियों पर मरीजों से अवैध उगाही व रक्त की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित समाज सेवा के मद्देनजर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों ने नारेबाजी की। मारवाड़ी युवा मंच के शाखाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने कहा कि बीते 20 फरवरी को मंच ने 12 व 14 जून को 15 यूनिट रक्तदान किया, लेकिन अबतक एक भी रक्तदाता कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया। जब भी उसकी मांग की जाती है तो टाल-मटोल किया जाता है। वही 23 जुलाई को पत्र देकर कहा गया कि आपके संस्था द्वारा दिए गए रक्त थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के बीच निशुल्क वितरण कर दिया गया है। इसको लेकर मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इधर हंगामे की सूचना पर पहुंचे मंच के अन्य सदस्यों व समाजसेवियों सहित निस्वार्थ रक्तदाताओं ने जिलाधिकारी को पत्र देकर रेडक्रास में चल रही अनियमितता के खेल को उजागार करने का काम किया है। इसको लेकर कर्मियों का वीडियो भी वायरल किया गया। ब्लड डोनर ग्रुप के संयोजक राजन श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा है कि 28 जुलाई को पूर्वाहन 1.30 बजे तक रेडक्रास के स्टॉक रजिस्टर व स्टॉक बोर्ड को संधारित नहीं किया गया था। बीते 24 जुलाई से ही तीन वर्षीय थैलिसिमिया पीड़ित शिशु के परिजनों को रक्त के लिए रेडक्रास का चक्कर लगवाया जा रहा है, जबकि उक्त रोग से पीड़ितों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने का प्रावधान है। श्री श्रीवास्तव ने डीएम को लिखे पत्र में रेडक्रास की साफ-सफाई, नियमित बोर्ड की स्टाक अंकित व सार्वजनिक नहीं करना, उपलब्ध होने के बाद भी मरीज को ब्लड नहीं देना, मरीज के परिजनों को परेशान करना, सोसायटी के सदस्यों का कार्यालय में ससमय नहीं आना, कार्यालय में कर्मियों की अनुपस्थिति आदि शामिल है। मौके पर निरंजन कुमार गोस्वामी, रूमित रौशन, मनोज कुमार, पंकज कुमार, अनिरूद्ध लोहिया, राहुल अग्रवाल, विपुल जालान, अमरेंद्र कुमार, रवि अग्रवाल, विकास कुमार, रवि केजरिवाल, कुणाल अग्रवाल, मुन्ना कुमार, केशव सिघानिया, परशुराम कुमार, शिवपूजन कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, सुनील सहनी, अंजली कुमारी, रंजीत कुमार, प्रभाकर कुमार, जय गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी