रक्तदान से मिल सकता है किसी को नया जीवन : एसपी

सुगौली के सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:00 AM (IST)
रक्तदान से मिल सकता है किसी को नया जीवन : एसपी
रक्तदान से मिल सकता है किसी को नया जीवन : एसपी

मोतिहारी । सुगौली के सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि कोविड-19 के कारण ब्लड बैंकों में खून की कमी हो गई थी। रक्त दान कार्यक्रम लगभग बंद हो गया था। सुगौली में रक्तदान शिविर का आयोजन कर सराहनीय प्रयास किया गया है। रक्तदान से हम किसी को नया जीवन दे सकते हैं। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। कहा- ऐसे कार्यक्रमों में महिलाओं की सहभागिता भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने रक्तदान को सुरक्षित जीवन के लिए बहुत ही जरूरी बताया। इस क्रम में पूर्व मंत्री विजय प्रसाद गुप्ता, मुरारी नायक, रामगोपाल खंडेलवाल, डॉ. कौशल्या केशरी, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद गोदावरी देवी, स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आए शिवहर के महंत रामसागर दास, अरेराज के महंत रविशंकर गिरी, सुगौली के महंत जयराम दास एवं मनीष दास को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया गया। छात्रा रेशू द्वारा रक्तदान पर गाए गीत पर जम कर तालियां बजी। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान भी प्रस्तुत किया। शिविर में 130 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 90 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मराज कुमार मेडिकल टीम के साथ मौजूद थे। सुगौली पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल, रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा समेत अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। मौके पर ओमप्रकाश हिदू, प्रियांशु सर्राफ, धीरज श्रीवास्तव, पंकज कुमार यादव, रंजन कुमार सहनी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अंगद चौरसिया, नपं उपमुख्य पार्षद श्याम शर्मा, मुखिया इम्तियाज हक, महेश सहनी, अंकुर चौधरी, रेयाजुल हक मुन्ना, असफाक आलम, ललित सहनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी