चकिया में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश तीन बाइक बरामद

मोतिहारी । पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की तीन बाइक बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:19 PM (IST)
चकिया में बाइक चोर गिरोह का  पर्दाफाश तीन बाइक बरामद
चकिया में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश तीन बाइक बरामद

मोतिहारी । पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की तीन बाइक बरामद की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि रविवार की शाम बाइक चुराते एक बदमाश को लोगों की मदद से हिरासत में लिया गया। उसकी गिरफ्तारी चकिया-केसरिया रोड में शीतलपुर पेट्रोल पंप के समीप से चोरी की एक बाइक के साथ किया गया। गिरफ्तार बदमाश मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के अगरवा मुहल्ला छोटी मस्जिद निवासी राजा अंसारी उर्फ गोलू पिता कमरुल होदा बताया जाता है। उसके पास से पुलिस ने चोरी की एक टीवीएस बाइक सहित एक मास्टर चाबी व एक मोबाइल बरामद की है। उन्होंने बताया कि उक्त गिरफ्तार बदमाश अपने दो अन्य साथियों के साथ एक बाइक पर सवार होकर चकिया में बाइक चोरी करने आया था। वह रेलवे स्टेशन के समीप एक बाइक का हैंडिल लॉक तोड़ रहा था तभी लोगों ने उसे देख लिया। तबतक वह बाइक लेकर फरार होने लगा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस द्वारा त्वरित करवाई करते हुए नाकाबंदी कर पीछा किये जाने पर उसे उक्त पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गए। बताया कि गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर शिकारगंज थाना क्षेत्र से चोरी की दो बाइक को पुलिस ने बरामद की है। बरामद चोरी की बाइक में से एक बाइक बीते 13 अक्टूबर को चकिया स्टाइल बाजार के समीप से हीरो स्पलेंडर बाइक संख्या बीआर 06 बीएन 1220 व दूसरा बाइक पूर्व में चोरी की गई हीरो स्पलेंडर बाइक संख्या बीआर 05 एएन 2656 शामिल है। गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस को बाइक चोरी करने वाले व बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह के ग्यारह साथियों के नाम बताए हैं। गिरोह में शामिल सभी बाइक चोरी व घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश चकिया थाना क्षेत्र सहित मोतिहारी नगर थाना, मुफस्सिल थाना व शिकारगंज थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस ने गिरफ्तार बाइक चोर को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। साथ ही गिरोह के अन्य बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी