बाइक सवार अपराधियों ने महिला से छीने 1 लाख 80 हजार

कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा स्थित राय एंड संस पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 27 पर गुरुवार को बैंक से पैसा लेकर घर वापस जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने 1 लाख 80 हजार छीन लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 12:26 AM (IST)
बाइक सवार अपराधियों ने महिला से छीने 1 लाख 80 हजार
बाइक सवार अपराधियों ने महिला से छीने 1 लाख 80 हजार

मोतिहारी । कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा स्थित राय एंड संस पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 27 पर गुरुवार को बैंक से पैसा लेकर घर वापस जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने 1 लाख 80 हजार छीन लिए। महिला के हो हल्ला के बाद अपराधी दक्षिण की तरफ भाग निकले। यह गत एक सप्ताह में यह तीसरी लूट है। मामले में पीड़िता कोटवा निवासी श्रीवाशिनी देवी पति बशिष्ठ सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में काले रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधीयों के खिलाफ रुपये छिनने का आरोप लगाया है।अपने आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह घर से डेढ़ लाख रुपये लेकर फिक्स डिपॉजिट करने कोटवा ग्रामीण बैंक आयी थी।बैंक से भी 30 हजार निकाला।परंतु बैंक कर्मियों ने फॉर्म नही होने बात कह लौटा दिया।लौटने के क्रम में जब मैं बाजार से एनएच 27 पर पहुंची पीछे से एक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधी बैठे थे। एक ने रुपये से भरा बैग छीन लिए। रुपये छीन अपराधी दक्षिण की तरफ भाग निकले। यहा बतादें की गत छह दिनों ने बाइक सवार अपराधियों ने तीन लूट की घटना को अंजाम दिया है। 4 जून को किर्लोस्कर कंपनी के प्रतिनिधि को हथियार दिखा बाइक,टैब और नकदी आदि की लूट,8 जून को स्फूर्ति स्पंदना फाइनांस के कर्मियों से हथियार के बल पर कदम चौक के समीप 1 लाख 70 हजार की लूट तथा 10 जून को महिला से 1लाख 80 हजार की लूट के बाद आम लोगों में दहशत का माहौल है।थानाध्यक्ष नितिन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी