बिहार को बनाना है कुपोषण मुक्त

समाज कल्याण विभाग विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को जिला स्कूल के प्रांगण में पोषण मेला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:00 PM (IST)
बिहार को बनाना है कुपोषण मुक्त
बिहार को बनाना है कुपोषण मुक्त

मोतिहारी। समाज कल्याण विभाग विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को जिला स्कूल के प्रांगण में

पोषण मेला का आयोजन किया गया। पोषण मेला का शुभारंभ आइसीडीएस की जिला प्रोग्रम पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी गिरि, जिला स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र ठाकुर एवं सीडीपीओ संध्या कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। डीपीओ ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार को कुपोषण से मुक्त कराना है। इसके लिए सभी स्तरों पर सकारात्मक कोशिश की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने पोषण मेला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए किशोरी, धातृ-गर्भवती महिलाओं के खान-पान एवं पूरक पोषाहार के भरपूर उपयोग पर बल दिया। बताया- जिले से कुपोषण को दूर भागने को लेकर राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसको सफल बनाने में आम नागरिकों की सहभागिता भी आवश्यक है। बता दें कि इस पोषण मेला में स्वास्थ्य, जीविका, कृषि, शिक्षा एवं पीएचईडी विभाग की भी सहभागिता थी। इन विभागों ने भी अपने-अपने स्टॉल लगाकर मेला में आ रहे लोगों को पोषण से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान पोषाहार प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था। मौके पर जिला प्रोग्राम के सहायक अंजनी पाठक, अजय कुमार, राजेश कुमार, रचना कुमारी, नीलमणि कुमार मिश्र, सुनिल कुमार, पर्यवेक्षिका नूतन कुमारी, राजश्री कुमारी, तान्या गुप्ता, अनामिका कुमारी, सुशीला चौधरी, शिल्पी कुमारी, बबिता देवी के अलावा बिहार राज्य मध्यान भोजन योजना समिति, जीविका, पीएचईडी, केयर इंडिया, बाल विकास सेवा परियोजना के कर्मी मौजूद थे। पताही : प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बीना चौधरी ने किया। सीडीपीओ ने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, अंधविश्वास, जनसंख्या वृद्धि, रूढ़ीवादी, कम उम्र में मां बनना, बच्चों के बीच कम अंतराल, सही परवरिश का न होना, बच्चे का बार-बार बीमार पड़ना कुपोषण के कारण हैं। उन्होंने कुपोषण को दूर करने के उपाय भी बताए। मेले में सभी उपस्थित एलएस चंचला कुमारी, मनीषा कुमारी संगीता कुमारी एवं प्रमिला कुमारी ने उपस्थित आंगनवाड़ी सेविकाओं को बताया कि आप सभी लोगों को कुपोषण मुक्त पंचायत बनाने की शपथ लेने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी