भीमराव ने देश को विश्वगुरु बनाने का लिया था संकल्प

आंबेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव का 64 वां महापरिनिर्वाण दिवस मंच के अध्यक्ष मथुरा राम की अध्यक्षता में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:53 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 12:53 AM (IST)
भीमराव ने देश को विश्वगुरु बनाने का लिया था संकल्प
भीमराव ने देश को विश्वगुरु बनाने का लिया था संकल्प

रक्सौल । आंबेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव का 64 वां महापरिनिर्वाण दिवस मंच के अध्यक्ष मथुरा राम की अध्यक्षता में मनाया गया। शहर के आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन करते हुए वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के आदर्शो व शिक्षा को अपनाकर ही सामाजिक उत्थान किया जा सकता है। उन्होंने रक्सौल के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, राजनेताओं से अपील करते हुए कहा कि इस शहर में संविधान निर्माता की प्रतिमा क्षत-विक्षत स्थिति में है, जिसके उन्नयन व उत्थान के लिए आगे आना होगा। अब महज एक प्रतिमा अवशेष के रूप में बची है उसके जीर्णोद्धार के साथ ही पुस्तकालय के पुनस्र्थापना की जरूरत है। अध्यक्ष मथुरा राम ने कहा कि वे आधुनिक भारत के नीति-नियंता के साथ ही संघीय राष्ट्र के संविधान निर्माता थे,जिन्होंने समता, स्वतंत्रता, न्याय-बन्धुता को मूलमंत्र बताते हुए देश को विश्वगुरु बनाने का संकल्प लिया था। इसके लिए हमें संविधान के बताये मार्ग को अपनाकर ही देश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते है। संरक्षक राजेंद्र राम ने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक बदलाव का प्रथम सोपान है। वार्ड पार्षद प्रेमचंद्र कुशवाहा ने बाबा साहेब को शोषित-पीड़ित व महिलाओं का मसीहा बताते हुए कहा कि उनकी शिक्षा व आदर्शो को अपनाकर ही मजबूत राष्ट्र की कल्पना किया जा सकता है। जिला पार्षद इंद्रासन प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब सूर्य की भांति एक चमकते सितारे थे जिन्होंने भारत को एक मजबूत संविधान दिया,जिसकी बदौलत ही हमारा देश एक मजबूत व समृद्ध राष्ट्र बन सका। महिला संयोजक पूजा कुमारी ने लोगों का आह्वान करते हुए कही की हमारी बच्चियां तितलियों की भांति है उसे उड़ान भरने की ताकत देने की जरूरत है। वे जितनी ही उड़ान भरेगी, देश का उतना ही उन्नति होगा। महिला सम्मान व उनके विकास के लिए बाबा साहेब आजीवन संघर्ष करते रहे। उनके सपनों को साकार करने के लिए महिला सशक्तिकरण की जरूरत है। शिक्षक सकलदेव राम ने बाबा साहेब के मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प व्यक्त किया। बाबा साहेब की प्रतिमा पर डीसीएलआर मनीष कुमार, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एडीएसओ संजय कुमार सिंह आदि ने माल्यार्पण किया व श्रद्धांजलि दी। मौके पर बिट्टू कुमार गुप्ता, ताराचंद राम, रविंद्र कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुशवाहा, जगन राम, प्रकाश पासवान, रवि कुमार, विजय कुमार, सुधीर कुमार यादव, पंस शिवचंद्र बैठा, मुकेश कुमार, मोहित कुमार, शुकदेव यादव, राज वर्मा, सुमित कुमार, अनमोल तिवारी, संतोष कुमार, कुणाल राय, कपिलदेव राम उर्फ जगरूप भाई, दिनेश राम आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा राम व संचालन बिट्टू कुमार गुप्ता ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सकलदेव राम ने किया। समाज को समरस करना चाहते थे डॉ. आंबेडकर फोटो : 06 आरएक्सएल 07 बाबा साहब भीम राव आंबेडकर महान समाज सुधार एवं राष्ट्र भक्त थे। जिन्होंने देश के उपेक्षित एवं समाज के दबे-कुचले वर्ग के लिए जीवन भर संघर्ष किया । उक्त बातें स्थानीय कोइरिया टोला नहर चौक पर युवा सहयोग दल द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार सिन्हा ने कहीं। डॉ. आंबेडकर देश के प्रथम दस नेतृत्वकर्ताओं में से एक थे । दल के अध्यक्ष सुमित कुमार ने उन्हें संविधान निर्माता बताया जो समाज को समरस करना चाहते थे । मीडिया प्रभारी अनमोल तिवारी, महासचिव संतोष कुमार समारोह में वार्ड पार्षद प्रेमचंद कुशवाहा, राज वर्मा, सोनू पंडित, प्रकाश श्रीवास्तव, बीके कुशवाहा, सूरज पटेल, राजीव रंजन, छोटन मिश्रा, करण श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे । भारत की अमूल्य धरोहर थे डॉ. भीमराव फोटो : 06 आरएक्सएल 08 आदापुर, संस. : स्थानीय श्यामपुर बाजार स्थित मध्य विद्यालय (बालक) परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्रा शबनम आरा, तमन्ना खातून आदि ने किया। इससे पूर्व समारोह में मौजूद अतिथियों के द्वारा डॉ. आंबेडकर के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उन्हें भारतीय गणराज्य व भारत के लिए एक अमूल्य धरोहर बताया। साथ ही वक्ताओं के द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव को सर्वमान्य नेता व युगपुरुष बताया। समारोह की अध्यक्षता वरीय समाजसेवी रामप्रसाद गिरी व संचालन साबिर अनवर ने किया। मौके पर पूर्व प्राचार्य मदन प्रसाद, उपेंद्र दुबे, शशिभूषण तिवारी, विद्यालय के एचएम विश्वनाथ प्रसाद, बबिता कुमारी, बिना देवी, अनंत यादव, रामप्रवेश गिरी, भगीरथ राम, गोरख राम, रामजीवन बैठा, काशीनाथ पासवान, अजीमुल्ला शाह, अम्बिका पासवान, राम कैलाश ठाकुर, शिवशंकर राम, पारस पासवान, दीनानाथ सहनी सहित अन्य शिक्षक, गणमान्य व स्कूली बच्चे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी