जिले के 25 बदमाश पुलिस की रडार पर, एसपी ने घोषित किया सबके लिए इनाम

मोतिहारी। जिले के 25 बदमाश पुलिस की रडार पर हैं। उन्हें पकड़ पाने में आ रही मुश्किलो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:10 AM (IST)
जिले के 25 बदमाश पुलिस की रडार पर, एसपी ने घोषित किया सबके लिए इनाम
जिले के 25 बदमाश पुलिस की रडार पर, एसपी ने घोषित किया सबके लिए इनाम

मोतिहारी। जिले के 25 बदमाश पुलिस की रडार पर हैं। उन्हें पकड़ पाने में आ रही मुश्किलों को देखते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ इनाम भी घोषित कर दिया है, ताकि उन्हें जेल की सलाखों में कैद रखा जा सके। इन बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस की इस इनामी योजना से सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी भी लाभान्वित होंगे। गिरफ्तारी करानेवाले आम आदमी को जहां इनाम की राशि मिलेगी वहीं पुलिस अधिकारियों को रिवार्ड दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने इन 25 बदमाशों की सूची जारी कर दी है। अगर सूचना देने से लेकर गिरफ्तारी तक में सिर्फ पुलिस की ही भूमिका रहेगी तो गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल पदाधिकारी व जवानो के बीच उक्त राशि का वितरण किया जाएगा और उन्हें रिवार्ड दिया जाएगा। जिले के जिन 25 इनामी बदमाशों के नाम घोषित किए गए हैं उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। संभवत: जिले में इस प्रकार की जिलास्तर पर पहली बार पुलिस की यह इनामी योजना आई है। अबतक किसी अपराधी पर 25 हजार से कम का इनाम नहीं होता था। मगर इस बार फरार बदमाशों की हर हाल में गिरफ्तारी के लिए छोटे स्तर पर इनाम घोषित किया गया है। सभी बदमाश हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म व आ‌र्म्स एक्ट के अलावे कई मामलों में फरार चल रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराधियों के दुस्साहसिक कद के अनुसार उनका इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा खुद इस योजना की मॉनीटरिग कर रहे हैं।

इनसेट

बदमाशों के नाम, पता व घोषित इनाम की राशि : एक नजर में झरोखर थाना क्षेत्र के अठमुहान गांव निवासी संजय साह पर 5 हजार

अमवा टोना गांव निवासी चन्द्रेशवर महतो पर 5 हजार

कवैया निवासी रामा सिंह पर पांच हजार

लतमरी मठिया गांव निवासी परमेशवर प्रसाद पर तीन हजार

कवैया निवासी शंकर सिंह पर तीन हजार

पीपरा थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी रमेश राय पर तीन हजार

पलनवा थाना क्षेत्र के दक्षिणी टोला निवासी नजरूल मिया पर चार हजार

लखौरा थाना क्षेत्र के मजिरवा गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार अकेला पर तीन हजार

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव निवासी सत्यम कुमार पर दो हजार

रामनाथ प्रसाद उर्फ मंगल सहनी पर दो हजार

संजय कुमार सत्यार्थी पर दो हजार

सुभाष सहनी पर दो हजार

पीपराकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार महतो पर दो हजार

झखरा गांव निवासी फुलगेन सहनी पर दो हजार

छतौनी थाना क्षेत्र के बढ़ई टोला गांव निवासी हरेन्द्र किशोर सिंह पर दो हजार

आदापुर थाना यमुनानगर निवासी अमना खातुन पर दो हजार

रघनाथपुर ओपी के रघुनाथपुर निवासी धर्मेन्द्र सहनी पर दो हजार

सूरज सहनी पर दो हजार

राजकुमार सहनी पर दो हजार

अनिता देवी पर दो हजार

बादल सहनी पर दो हजार

यादोलाल सहनी पर दो हजार

चकिया थाना के कोठरगांवा निवासी अमन दुबे पर दो हजार

रक्सौल थाना के सिसवा गांव निवासी आत्मलीय राम पर दो हजार

मुजफ्फरपुर जिला के बरूराज थाना के किशुनपुर निवासी मनीष पाठक पर दो हजार

इनसेट बयान

इस प्रोत्साहन से बदमाशों की गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित होगी। आम आदमी भी पुलिस का सहयोग करने के लिए आगे आएंगे। साथ ही थानों में फरार वारंटियों की संख्या में भी कमी आएगी।

नवीनचंद्र झा

पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण

chat bot
आपका साथी