नए संक्रमितों से ज्यादा रही स्वस्थ होने वालों की संख्या

मोतिहारी। जिले में संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच बुधवार को राहत की स्थिति रही। जांच में म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:20 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:20 AM (IST)
नए संक्रमितों से ज्यादा रही स्वस्थ होने वालों की संख्या
नए संक्रमितों से ज्यादा रही स्वस्थ होने वालों की संख्या

मोतिहारी। जिले में संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच बुधवार को राहत की स्थिति रही। जांच में मात्र 127 संक्रमित मिले। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। बुधवार को मात्र एक मरीज की मौत सूचीबद्ध हुई है। जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब 119 हो गई है। इधर, एक्टिव केस की संख्या 2856 रही। इनमें से 349 मरीज जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। सर्वाधिक 123 मरीजों का इलाज सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में हो रहा है। सदर अस्पताल के आइसीयू में भी कोरोना के मरीज भर्ती हैं। इसमें चार मरीज वेंलिटर सपोर्ट पर हैं। अस्पताल प्रबंधक विजयचंद्र झा ने बताया कि आइसीयू में वेंटिलेटर वाले कुल छह बेड हैं। इनमें से फिलहाल चार बेड पर कोविड पेशेंट हैं। आइसीयू में तीन अलग-अलग शिफ्टों में दो-दो डॉक्टर के साथ तीन-तीन नर्स एवं पारा मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। व्यवस्था की मॉनीटरिग डीएम शीर्षत कपिल अशोक स्वयं कर रहे हैं। अब तक 58 मरीज आइसीयू में भर्ती हो चुके हैं। यहां बता दें कि सदर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेटर में कुल 335 बेड की सुविधा उपलब्ध है। फिलहाल जिले में 2392 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। अच्छी बात यह है कि बुधवार को 275 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। इनमें 269 होम आइसोलेशन के तथा छह डीसीएचसी में भर्ती मरीज शामिल हैं। वैक्सीनेशन का क्रम भी जारी है। जिल में अब तक कुल 325917 लाभुकों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। ----------------------------------------------------------------------------------------- नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति : मोतिहारी 25, शरण मोतिहारी 21, डंकन 15, पहाड़पुर 08, ढाका 07, सुगौली 06, चकिया 05, कल्याणपुर 05, केसरिया 05, एसआरपी रक्सौल 04, पताही 04, छौड़ादानों 04, फेनहारा 03, संग्रामपुर 03, रामगढ़वा 02, पीपराकोठी 02, बंजरिया 02, तेतरिया 01, अरेराज 01, चिरैया 01, बनकटवा 01, मधुबन 01, घोड़ासहन 01

chat bot
आपका साथी