फोल्डर के नाम पर शिक्षकों को प्रताड़ित न करे विभाग

मोतिहारी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला एवं प्रखंड इकाई की बैठक मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:09 AM (IST)
फोल्डर के नाम पर शिक्षकों को प्रताड़ित न करे विभाग
फोल्डर के नाम पर शिक्षकों को प्रताड़ित न करे विभाग

मोतिहारी। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला एवं प्रखंड इकाई की बैठक मंगलवार को शहर के एक विवाह भवन में आयोजित हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के कारण जिले के शिक्षक पूरे राज्य में अपमानित हुए हैं। इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कहाकि उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में बिहार में नियोजित शिक्षकों के फोल्डर ़फाइल जांच करने का कार्य वर्ष 2015 से शुरू किया गया। इसके तहत पूर्वी चंपारण में बहाल कुल 15662 शिक्षकों में से 13748 का फोल्डर निगरानी विभाग द्वारा रिसीव किया जा चुका है। अब मात्र 1914 शिक्षकों का फोल्डर जमा होना बाकी है। इसके लिए विभाग के स्तर से बहुत प्रयास किया गया, लेकिन जब फोल्डर प्राप्त नहीं हुआ तो संबंधित नियोजन इकाई के सचिव के पर एफआइआर भी किया गया। बावजूद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा जिले के सभी शिक्षकों को वेब पोर्टल के माध्यम से फोल्डर जमा करने के लिए आदेशित कर दिया गया। इसके चलते जिला सहित राज्य में पूर्वी चंपारण के शिक्षकों को अपमानित एवं प्रताड़ित होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से वेब पोर्टल पर शिक्षकों का नाम गलत अंकित किया गया है। साथ ही शिक्षकों के पिता अथवा पति का नाम भी गलत डाला गया है। ऐसी अनेक त्रुटियां सामने आई हैं। ऐसी बातें स्वीकार्य नहीं हैं। अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे।

मौके पर विवेक भूषण, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रीता कुमारी गुप्ता, नागेंद्र कुमार पांडेय, कमलाकांत सिंह, श्रीनिवास प्रसाद, राजू कुमार, संदीप सिंह, जावेद अहमद, शशिभूषण प्रसाद, अरविद कुमार पांडेय, रामएकबाल सहनी, दीपक यादव, मो. तुफैल, मणिभूषण कुमार, मो जौवाद, अवधेश कुमार यादव, संजीव कुमार सिंह, सुनील यादव, नीरज कुमार, सज्जन यादव, सरोज रजक, ध्रुव कुशवाहा, शिव कुमार, अंजनी सिंह, प्रितेश रंजन, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आनंद कुमार, चंदन पांडेय, निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी