जिले में 11 सौ हेल्थ वर्करों ने लिया कोविड-19 का वैक्सीन

मोतिहारी। जिले के दस सेशन साइट पर शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। तय लक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:38 PM (IST)
जिले में 11 सौ हेल्थ वर्करों ने लिया कोविड-19 का वैक्सीन
जिले में 11 सौ हेल्थ वर्करों ने लिया कोविड-19 का वैक्सीन

मोतिहारी। जिले के दस सेशन साइट पर शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। तय लक्ष्य दो हजार टीकाकरण के विरूद्ध 11 सौ हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि किसी भी केंद्र पर टीकाकरण के बाद किसी लाभार्थी को कोई परेशानी नहीं हुई है। सभी सत्र स्थलों पर सामान्य ढंग से वैक्सीनेशन का कार्य हुआ है। डीआइओ ने कहा कि अगले सप्ताह मात्र शनिवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। हालांकि विशेष मार्गदर्शन की प्रतीक्षा की जा रही है। इधर, सदर अस्पताल स्थित सेशन साइट पर बड़ी संख्या में केयर इंडिया के सदस्यों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया। सभी सदस्य बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। केयर के जिला प्रतिनिधि अभय भगत ने बताया कि जिले के अन्य सत्र स्थलों पर भी सदस्यों ने टीका लिया है। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। टीका लेकर सभी बेहद खुश हैं। इस बीच जिले के अन्य सेशन साइट पर विभागीय अधिकारियों द्वारा वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया गया। कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। यहां बता दें कि अब तक कुल 6100 लक्ष्य के विरूद्ध 3807 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज किया जाए। विभागीय स्तर पर टीकाकरण को लेकर जागरूकता का संदेश भी दिया जा रहा है। बार-बार यह कहा जा रहा है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है। अब तक जिले में किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह के चक्कर में न पड़ें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन ही एक मात्र कारगर उपाय है।

chat bot
आपका साथी