अरेराज जिले का है सांस्कृतिक मुख्यालय : राधामोहन

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने कहा कि भले ही मोतिहारी प्रशासनिक मुख्यालय है, लेकिन जिले का सांस्कृतिक मुख्यालय अरेराज ही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:55 PM (IST)
अरेराज जिले का है सांस्कृतिक मुख्यालय : राधामोहन
अरेराज जिले का है सांस्कृतिक मुख्यालय : राधामोहन

मोतिहारी। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह ने कहा कि भले ही मोतिहारी प्रशासनिक मुख्यालय है, लेकिन जिले का सांस्कृतिक मुख्यालय अरेराज ही है। अरेराज के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सोमेश्वरनाथ की नगरी के सौंदर्यीकरण का खाका तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जाएगा। वे गुरुवार को बाबा सोमेश्वरनाथ सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन के बाद बोल रहे थे। कहा- कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए टेंट सिटी को अनंत चतुर्दशी मेले के समाप्ति तक रखा जाएगा। कार्यक्रम का उद्धघाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन ¨सह, सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ¨सह, विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, स्थानीय विधायक राजू तिवारी, कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद ¨सह, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर भोजपुरी गायक सह सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि चंपारण और खासकर गो¨वदगंज से मेरा पुराना एवं गहरा संबंध है। यहां आकर मुझे घर आने जैसे संतुष्टि मिलती है। कई बार मैं गो¨वदगंज की धरती पर आ चुका हूं। भोजपुरी जगत में मुझे स्थापित करने में गो¨वदगंज की जनता और चंपारण के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस दौरान सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि अरेराज को पर्यटन के मानचित्र पर लाया जाएगा। इसी कड़ी में पर्यटन व कला संस्कृति विभाग के द्वारा बाबा सोमेश्वरनाथ की धरती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इस कार्यक्रम को प्रतिवर्ष कराने के लिए कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार को प्रतिवेदन दें, ताकि इस कार्यक्रम को कैलेंडर में शामिल किया जा सके। कहा- जिलाधिकारी जमीन की व्यवस्था करें तो पर्यटन विभाग द्वारा कांवरिया सर्किट बनाया जाएगा। वहीं सांसकृतिक कार्यक्रमों का आगाज करते हुए गायक श्री तिवारी ने Þअरेराज के माटी में प्रेम के सरिता बहावत रहियाÞ ममतामयी दरबार बा, जग पे तोहार अधिकार बाÞ गाकर लोगों झूमने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद Þहमरो लागल बा अर्जी, खुदगर्ज के बा गर्जी बाबा आगे जइसन तोहार मर्जीÞ जैसे भजनों पर लोग थिरकते रहे। वहीं, जिय हो बिहार के लाला के गाने पर तो दर्शक दीर्घा में शोर हो गया। कार्यक्रम में म्यूजिकल टीम उनके मित्र प्रभुनाथ ¨सह दाढ़ी की थी। धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता अरशद अली ने किया। मौके पर जिलाधिकारी रमण कुमार, एसपी उपेंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री योगेंद्र पांडेय, पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार उर्फ मंटू दुबे, संजीव दुबे, विवेकानंद पांडेय, जदयू के जन्मेजय पटेल सहित एनडीए के कार्यकर्ता, प्रशासनिक पदाधिकारी व हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी