गुजरात से शव लेकर पहुंचे एंबुलेंस चालक को बनाया बंधक

मोतिहारी । गुजरात स्थित इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट (3) में कार्यरत क्षेत्र के एक ग्रैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:11 AM (IST)
गुजरात से शव लेकर पहुंचे एंबुलेंस चालक को बनाया बंधक
गुजरात से शव लेकर पहुंचे एंबुलेंस चालक को बनाया बंधक

मोतिहारी । गुजरात स्थित इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट (3) में कार्यरत क्षेत्र के एक ग्रैंडर ऑपरेटर की बुधवार को मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र दक्षिणी हुसैनी पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित मंगलपुर गांव का बलि पटेल (43) था जो स्व. रामअयोध्या पटेल का पुत्र बताया गया है। कंपनी के सुपरवाइजर ने फोन पर इसकी सूचना घरवालों को दी, मगर मौत का सही कारण नहीं बताया। कंपनी ने आनन फानन में पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को मृतक के शव को एंबुलेंस से उसके घर भेज दिया। स्वजनों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देकर मदद की गुहार लगाई। मगर पुलिस ने मामला बाहर के होने की वजह से मदद से इंकार कर दिया। कुछ भी उपाय न देख और इधर कंपनी द्वारा घटना की सही जानकारी नहीं देने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेकर आए एंबुलेंस को घेर लिया और साथ में आए दोनों चालकों को बंधक बना लिया। चालकों में एक इरफान और दूसरा मुंसिफ है। दोनों गुजरात के ही रहने वाले हैं। स्वजनों का कहना है की कंपनी मौत का कारण कभी बिजली का करंट लगना तो कभी बाहर में दुर्घटना होना बता रहा है। स्पष्ट नहीं बता रहा है कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई। मृतक को एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है। अब सवाल है की परिवार का भरण पोषण कौन करेगा? स्वजनों ने जिले के वरीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। इसी वजह को लेकर दोपहर तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका था। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि घटना बाहर का है। इसमें यहां से कुछ नहीं होने वाला। यदि कंपनी द्वारा भेजे गए कागजात को लेकर आते हैं तो वहां की पुलिस से घटना की विस्तृत जानकारी ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी