एक छत के नीचे भवन निर्माण की उपलब्ध होगी सभी सामग्री : मंत्री

मोतिहारी-पकड़ीदयाल पथ पर बतरौलिया चौक स्थित ऋषभ इंटरप्राइजेज टाइल्स व मार्बल मार्ट का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचारण के बीच गुरुवार को गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार व केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। मंत्री श्री कुमार ने बताया कि एक छत के नीचे लोगों को भवन निर्माण से जुड़ी सभी सामग्री उचित मूल्य पर मिल सकेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:43 PM (IST)
एक छत के नीचे भवन निर्माण की उपलब्ध होगी सभी सामग्री : मंत्री
एक छत के नीचे भवन निर्माण की उपलब्ध होगी सभी सामग्री : मंत्री

मोतिहारी । मोतिहारी-पकड़ीदयाल पथ पर बतरौलिया चौक स्थित ऋषभ इंटरप्राइजेज टाइल्स व मार्बल मार्ट का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचारण के बीच गुरुवार को गन्ना उद्योग सह विधि मंत्री प्रमोद कुमार व केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। मंत्री श्री कुमार ने बताया कि एक छत के नीचे लोगों को भवन निर्माण से जुड़ी सभी सामग्री उचित मूल्य पर मिल सकेगी। अतिथियों का स्वागत युवा जदयू जिलाध्यक्ष श्यामाकांत कुशवाहा ने किया। मौके पर वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार, ढाका विधायक पवन जायसवाल, विधान पार्षद बबलू गुप्ता, जदयू जिलाध्यक्ष रतन सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. आरके गुप्ता, बबन कुशवाहा, मदन राज कुशवाहा, अरविद श्रीवास्तव, मिलन कुशवाहा, रविद्र पटेल, ई. अमरेंद्र कुमार आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बड़े रेंज के साथ सागर विजन का हुआ शुभारंभ

अरेराज फतुआ हरपुर-मोतिहारी पथ में परशुरामपुर चौक के समीप गुरुवार को सागर वि•ान का विधिवत उद्घाटन आशिक अंसारी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सुदूर देहाती क्षेत्र में हीरो मोटोकॉर्प के बाद इसे खोलने का मुख्य उद्देश्य है कि देहात से लोग शादी विवाह के अवसर पर समान खरीदने शहर में जाते थे। अब उन्हें नही जाना पड़ेगा। वे एक ही जगह से बाइक के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक समान भी खरीद सकेंगे। यहां एलजी, व्हर्लपुल, सैमसंग हायर आदि कंपनी का सामान मिल सकेगा। इस मौके पर आफताब अंसारी, गुडडू अंसारी सागर अंसारी, अमन अंसारी, सागर पटेल, धीरज कुमार, औरंगजेब आलम, अब्दुल कैश अंसारी, दिलशेर अंसारी, सतीश कुमार, महफूज आलम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी