समाज को रोग मुक्त बनाने में एक्यूप्रेशर कारगर : डॉ. अमरनाथ

मोतिहारी। सिकरहना, समाज को रोग मुक्त बनाने में कारगर साबित हो रहा है एक्यूप्रेशर फिजियोथेरपी सिस्टम।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:34 PM (IST)
समाज को रोग मुक्त बनाने में एक्यूप्रेशर कारगर : डॉ. अमरनाथ
समाज को रोग मुक्त बनाने में एक्यूप्रेशर कारगर : डॉ. अमरनाथ

मोतिहारी। सिकरहना, समाज को रोग मुक्त बनाने में कारगर साबित हो रहा है एक्यूप्रेशर फिजियोथेरपी सिस्टम। उक्त बातें डा. अमरनाथ पंडित ने शनिवार को ढाका में आर्य एक्यूप्रेशर फिजियोथेरेपी ट्रे¨नग सेंटर चार दिवसीय प्रशिक्षण-सत्र को संबोधित करते हुए कही। श्री पंडित ने एक्यूप्रेशर बायो फिजिक्स की चर्चा करते हुए कहा कि यह पांच हजार साल पहले की भारतीय चिकित्सा पद्धति है, जिसे अन्य देशों ने इसे विकसित कर चिकित्सा पद्धति में क्रांति ला दी है। सामान्य व्यक्ति भी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने परिवार को रोगमुक्त बना सकता है। एक्यूप्रेशर मशीन से उच्च रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों का दर्द, एड़ी, ठेहुना, कमर, कंधा, गर्दन कष्टकारी दर्दों से निजात मिलता है। इस एडवांस चिकित्सा पद्धति में एक्यूलाइफ मशीन द्वारा रोगी से बिना पूछताछ किए उनके रोगों की सटीक जानकारी दी जा सकती है। प्रशिक्षण.सत्र का संचालन डाँक्टर सुनील कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर पृथ्वीराज, सुनील कुमार, ओमप्रकाश आर्य, गुडू आर्य शामिल रहे।

संस्थान द्वारा एक्यूप्रेशर सिस्ट का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ¨वध्याचल ¨सह, प्रेम प्रसाद, उपेन्द्र ¨सह, विवेक कुमार, नागेन्द्र साह, नारायण प्रकाश आर्य, किशन कुमार, सुबोध बिहारी, मनोज कुमार, मनीष कुमार, विजय कुमार, राजू कुमार, संजीव महतो, ब्रीज किशोर, प्रेमशंकर, शम्भू राम, नीतेश कुमार, अशोक कुमार शुक्ला, मो.शकील, सुनील कुमार रंजन, श्वेता कुमारी, नेहा कुमारी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी