मोतिहारी में पांच नए संक्रमितों के साथ एक्टिव केस 55

कोरोना जांच में मंगलवार को पांच नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें सुगौली के दो तथा पहाड़पुर कल्याणपुर व अरेराज के एक-एक मरीज शामिल हैं। हालांकि जांच के लिए 579

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:50 PM (IST)
मोतिहारी में पांच नए संक्रमितों के साथ एक्टिव केस 55
मोतिहारी में पांच नए संक्रमितों के साथ एक्टिव केस 55

मोतिहारी । कोरोना जांच में मंगलवार को पांच नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें सुगौली के दो तथा पहाड़पुर, कल्याणपुर व अरेराज के एक-एक मरीज शामिल हैं। हालांकि जांच के लिए 5798 लोगों के सैंपल लिए गए थे। एक्टिव केस में भी थोड़ा इजाफा हुआ है। मंगलवार को इसकी संख्या 55 दर्ज की गई। जबकि सोमवार को जिले में 52 एक्टिव केस थे। इधर, कोविड केयर सेंटर में मात्र एक मरीज भर्ती है। जबकि 36 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। रिकवरीे रेट भी 97.90 फीसद पर स्थिर है। इस बीच दो संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी है। जिले में अब एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या एक है। इसके माध्यम से 250 लोगों की निगरानी की जा रही है। हालांकि कोरोना को मात देने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 972721 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। एईएस पीकू वार्ड में दस बेड को हमेशा रखें तैयार, शुरू कराएं जीविका दीदी की रसोई

मोतिहारी : अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वीसी के माध्यम से कोरोना वैक्सीन, टेस्टिग एवं स्वास्थ विभाग में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर जिलाधिकारी के साथ बैठक की गई। इस बैठक में सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन गैस प्लांट ,पाइप लाइन द्वारा गैस की आपूर्ति की समीक्षा की। कहा कि जल्द से जल्द इसका निर्माण कराया जाए। आरटीपीसीआर लैब सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए। जीविका दीदी रसोई का संचालन एवं एईएस के लिए पीकू वार्ड में 10 बेड तैयार करने को कहां। कहा कि वैक्सीनेशन पर ज्यादा से जोर दिया जाए। शहरी क्षेत्र को पूर्ण वैक्सीनेट किया जाए। टेस्टिग पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि राज्य स्तर पर दो लाख टेस्टिग प्रतिदिन हो सके। वीसी के बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को उक्त निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया। कहा कि दीदी रसोई का संचालन जल्द से जल्द कराया जाए। इसके लिए नोडल पदाधिकारी को नामित किया जाए। दीदी रसोई की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की देखरेख हेतु डॉ रंजीत राय को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाए, ताकि मानक के अनुरूप इस गैस प्लांट का अधिष्ठापन हो सके।

chat bot
आपका साथी