बारिश के बाद शहर के निचले हिस्सों में भीषण जलजमाव

मोतिहारी। शहर में बुधवार की सुबह आंधी के साथ हुइ बारिश के बाद शहर के निचले हिस्सों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:22 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:22 AM (IST)
बारिश के बाद शहर के निचले हिस्सों में भीषण जलजमाव
बारिश के बाद शहर के निचले हिस्सों में भीषण जलजमाव

मोतिहारी। शहर में बुधवार की सुबह आंधी के साथ हुइ बारिश के बाद शहर के निचले हिस्सों में भीषण जल-जमाव हो गया है। जिससे स्थिति नारकीय हो गई है। नगर परिषद क्षेत्र के सभी मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं। कई जगहों पर जल-जमाव के कारण काफी परेशानी हो रही है। खासकर शहर में बारिश ने नगर परिषद के नाला उड़ाही की पोल खोल कर रख दी है। शहर के मुख्य मार्ग से लेकर मोहल्लों की गलियों में जलजमाव का नजारा है। जबकि वार्ड संख्या- 15 के राजेंद्र नगर मोहल्ला के कई घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। नप का कोई भी मोहल्ला जलजमाव से अछूता नहीं है।

सदर अस्पताल की हालत खतरनाक बारिश के बाद सदर अस्पताल की स्थिति खतरनाक बन गई है। यहां हल्की बारिश में भी जल-जमाव इस कदर हो जा रहा है कि खतरे की घंटी बजने लगती है। वहीं चांदमारी चौक को जानेवाली सड़क पर रेलवे गुमटी पार करने के साथ दो फीट पानी बह रहा और उसी से होकर लोग गुजर रहे हैं। नकछेद टोला में भीषण जल-जमाव होने से परेशानी बढ़ गई है। उधर भवानी मंडप रोड और छतौनी स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में भीषण जल जमाव होने के कारण परेशानी हो रही है। -------------------- शहर का नजारा- -बारिश के बाद चांदमारी, बेलबनवा, श्रीकृष्णनगर और राजेन्द्र नगर, नकछेद टोला मोहल्लों की गलियों एवं सड़कों पर भीषण जलजमाव हो गया है। इससे परेशानी बढ़ गई है। ज्ञानबाबू चौक के सामने गांधी गली में भी भीषण जलजमाव है। जिससे लोगों के लिए आवागमन में परेशानी हो रही है। चांदमारी, राजेन्द्रनगर, चीनी मिल रोड, हास्पीटल परिसर, हेंनरी बाजार नाका रोड, भवानीपुर जिरात मोहल्ले के कई घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है, वहीं मीना बाजार और बलुआ बाजार आसपास कीचड़ व जलजमाव का नजारा है।

chat bot
आपका साथी