जैतापुर में सात को सजेगी लोककवियों, गायकों व कलाकारों की महफिल

मोतिहारी । भोजपुरी पुनर्जागरण सांस्कृतिक मंच द्वारा सात नवम्बर को रामगढ़वा के जैतापुर में आयोजित तीसरे वार्षिकोत्सव पर लोककवियों गायकों व कलाकारों की अदभूत महफिल सजनेवाली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:10 PM (IST)
जैतापुर में सात को सजेगी लोककवियों, गायकों व कलाकारों की महफिल
जैतापुर में सात को सजेगी लोककवियों, गायकों व कलाकारों की महफिल

मोतिहारी । भोजपुरी पुनर्जागरण सांस्कृतिक मंच द्वारा सात नवम्बर को रामगढ़वा के जैतापुर में आयोजित तीसरे वार्षिकोत्सव पर लोककवियों, गायकों व कलाकारों की अदभूत महफिल सजनेवाली है। इसमें हर प्रकार के रंग बिखेरे जाएंगे, ताकि लोक कलाओं व गीत-संगीत के साथ भोजपुरी माटी की खुशबू से इलाका महक उठे। आयोजन की सफलता के लिए संगठन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को रामगढ़वा प्रखंड के जैतापुर में एक महती बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए मंथन किया गया। बताया गया कि कार्यक्रम का उद्घाटन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सारण से विधान पार्षद प्रो डॉ वीरेंद्र नारायण यादव करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव होंगे। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सुप्रसिद्ध व नामचीन लोक गायिका वंदना शुक्ला होंगी। दिल्ली से आ रही श्रीमती वंदना शुक्ला भोजपुरी व पारंपरिक लोकगीतों का जलवा बिखेरेंगी। उनके साथ नेपाल की विभा मेहता, अजमत अली, समस्तीपुर की सुश्री वैष्णवी चौधरी और चम्पारण के लोक गायक संजय उपाध्याय भी अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं लोक कलाकार राकेश कुमार पारम्परिक लौंडा डांस की प्रस्तुति देंगे। साथ ही झिझिया, पंवरिया, जाट-जटिन आदि का नृत्य भी पेश कर लोक कलाओं को संरक्षित करने का संदेश देंगे। वहीं प्रेमरंजन सिंह की फोक जलवा टीम द्वारा भोजपुरी लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम का आगाज स्कूली बच्चों द्वारा भोजपुरी जनजागरण रैली के साथ होगा। उसके बाद बच्चों की लोक गायन प्रतियोगिता व नामचीन कवियों द्वारा अपनी रचनाएं प्रस्तुत की जाएंगी। इसके बाद भोजपुरी भाषा में फैली अश्लीलता व फूहड़ता पर अलग से एक परिचर्चा भी की जाएगी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले कवियों में नेपाल भोजपुरी समाज के उपाध्यक्ष ध्रुव सिंह ठकुरी, हरिद्र हिमकर, बादशाह प्रेमी, मुन्ना मवाली, अजय पांडेय, प्रभंजन भारद्वाज, अखिलेश्वर मिश्रा, भूपेंद्र कुमार, नेपाल की सुश्री प्रिया मिश्रा, अनिता शाह, ज्ञानेश्वर गुंजन, श्याम श्रवण आदि होंगे। वही भवानी पांडेय, प्रभाकर पांडेय, आकाशवाणी पटना के प्रेमरंजन सिंह, श्याम सिंह, साहिल सिंह आदि गायन की प्रस्तुति देंगे। आज संपन्न हुई बैठक में अजय पांडेय, नवीन कुमार पांडेय, रामजयपाल राय, रंजीत सिंह, प्रमोद बैठा, संतोष सिंह, राजीव रंजन, नीरज मिश्रा, कृष्णा सिंह, सुनील सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी