87 वरिष्ठ नागरिकों ने ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज

कोविड-19 को लेकर वैक्सीनेशन का क्रम जारी है। मंगलवार को सदर अस्पताल के अलावा रहमानिया निजी अस्पताल मोतिहारी में भी सत्र स्थल बनाया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:39 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:39 AM (IST)
87 वरिष्ठ नागरिकों ने ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज
87 वरिष्ठ नागरिकों ने ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज

मोतिहारी । कोविड-19 को लेकर वैक्सीनेशन का क्रम जारी है। मंगलवार को सदर अस्पताल के अलावा रहमानिया निजी अस्पताल मोतिहारी में भी सत्र स्थल बनाया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। हालांकि प्रदेश स्तर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार व्यवस्था में आवश्यक सुधार या बदलाव भी संभव है। इन केंद्रों को अब कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) के नाम से जाना जाएगा। यहां की व्यवस्था के लिए पीएचसी प्रभारी एवं बीएचएम को सीवीसी मैनेजर घोषित किया गया है। व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। इन सत्र स्थलों पर पात्र व्यक्तियों को फ‌र्स्ट एवं सेकेंड डोज दिया जाना है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि टीका लेने वाले व्यक्ति को पोर्टल पर निबंधित होना आवश्यक है। किसी भी स्थिति में ऑफ लाइन वैक्सीनेशन नहीं होगी। वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को अपने साथ आधार कार्ड लाना आवश्यक है। सीएस ने बताया कि मंगलवार को 60 वर्ष से अधिक उम्र के 87 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा। इनमें सदर अस्पताल में 60 तथा रहमानिया अस्पताल में 27 व्यक्ति को टीके लगाए गए। वहीं, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग वाले बीमार व्यक्तियों की श्रेणी में एक व्यक्ति को टीका लगाया गया है। जबकि सदर अस्पताल स्थित सत्र स्थल पर 31 हेल्थ केयर वर्करों को सेकेंड डोज भी दिए गए। इसी सत्र स्थल पर 157 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका का पहला डोज दिया गया। कुल मिलाकर 245 फ‌र्स्ट डोज एवं 31 सेकेंड डोज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के बीमार लोगों के लिए पोर्टल एवं आरोग्य सेतु एप पर पूर्व पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। ऑन द स्पॉट भी निबंधन कराया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी