पैक्स के 371 मतदान केंद्रों पर 7.79 लाख मतदाता करेंगे मतदान

जिले के 27 प्रखंडों के 371 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव में 7 लाख 97 हजार 923 मतदाता हिस्सा लेंगे। पांच चरणों में होने वाले चुनाव की तैयारी की जा रही है। चुनाव कार्यों के निष्पादन को लेकर 15 कोषांगों के गठन किए गए हैं। सभी कोषांगों के प्रभारी चुनाव कार्यों को पूरा करने में लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 12:21 AM (IST)
पैक्स के 371 मतदान केंद्रों पर 7.79 लाख मतदाता करेंगे मतदान
पैक्स के 371 मतदान केंद्रों पर 7.79 लाख मतदाता करेंगे मतदान

मोतिहारी । जिले के 27 प्रखंडों के 371 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव में 7 लाख 97 हजार 923 मतदाता हिस्सा लेंगे। पांच चरणों में होने वाले चुनाव की तैयारी की जा रही है। चुनाव कार्यों के निष्पादन को लेकर 15 कोषांगों के गठन किए गए हैं। सभी कोषांगों के प्रभारी चुनाव कार्यों को पूरा करने में लगे हैं। जिलाधिकारी रमण कुमार ने चुनाव के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए कहा कि अलग-अलग तिथियों को होने वाले पांच चरण के मतदान के दूसरे दिन मतों की गिनती की जाएगी। सभी प्रखंड मुख्यालयों में वज्रगृह बनाए गए हैं। पूरे चुनाव के नोडल पदाधिकारी डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह होंगे। निर्वाची पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश होंगे। कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। जिला पुलिस बल के जवानों के अलावा दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा। मत पत्रों के माध्यम से मतदान कराया जाना है। पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के लिए पांच प्रकार के मतपत्र होंगे। पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को, दूसरे चरण का 11 दिसंबर, तीसरे चरण का 13 दिसंबर, चौथे चरण का 15 दिसंबर व पांचवें चरण 17 दिसंबर को होगा। प्रेक्षक जिले के वरीय उपसमाहर्ता होंगे। धान अधिप्राप्ति का कार्य नहीं होगा प्रभावित पैक्स चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इस स्थिति में धान अधिप्राप्ति को लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कहा है कि किसानों के हितों से जुड़ा मामला होने के कारण धान की खरीद की जाएगी। चूंकि पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी होती थी और उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। इस कारण प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारी को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है। सहाकारिता से जुड़े नए कार्य चुनाव प्रक्रिया तक नहीं कराए जाएंगे। वहीं पुराने कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। कहा गया कि अधिकारियों पर भी आदर्श आचार संहिता लागू होंगे। किसी प्रकार की गड़बड़ी पर कार्रवाई तय है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई जानकारी

जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी रमण कुमार ने पैक्स चुनाव की तैयारी के अलावा सारण शिक्षक निर्वाचन चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह, भाजपा महामंत्री लालबाबू प्रसाद, रालोसपा नेता संत कुमार सिंह, राजद नेता एनामुल हक, जदयू नेता बृजबिहारी पटेल मौजूद थे।

चुनाव कार्यक्रम एक नजर में

प्रथम चरण : सूचना का प्रकाशन - 11 नवंबर 19, नामांकन की तिथि- 26 से 28 नवंबर 19, संवीक्षा की तिथि - 29 एवं 30 नवंबर, नाम वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि-12 दिसंबर, मतदान- 9 दिसंबर, मतगणना- दस दिसंबर, प्रखंड - आदापुर, छौड़ादानो, रक्सौल, रामगढ़वा, बनकटवा, पकड़ीदयाल

पैक्सों की संख्या : 76, मतदान केंद्रों की संख्या-280, मतदाताओं की संख्या : 177823 दूसरा चरण : सूचना का प्रकाशन - 13 नवंबर 19, नामांकन की तिथि- 28 से 30 नवंबर 19, संवीक्षा की तिथि - 0़1 एवं 02 दिसंबर, नाम वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि-04 दिसंबर, मतदान- 11 दिसंबर, मतगणना- 12 दिसंबर, प्रखंड-चकिया, घोड़ासहन, चिरैया, ढाका, मेहसी, पीपराकोठी, पैक्सों की संख्या : 78, मतदान केंद्रों की संख्या-259, मतदाताओं की संख्या : 161761 तीसरा चरण : सूचना का प्रकाशन - 15 नवंबर 19, नामांकन की तिथि- 31 से 2 दिसंबर 19, संवीक्षा की तिथि - 03 एवं 04 दिसंबर, नाम वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि-06 दिसंबर, मतदान- 11 दिसंबर, मतगणना- 16 दिसंबर, प्रखंड - कल्याणपुर, केसरिया, फेनहारा, पताही, तुरकैलिया, पैक्सों की संख्या : 74, मतदान केंद्रों की संख्या-254, मतदाताओं की संख्या : 162400 चौथे चरण : सूचना का प्रकाशन - 17 नवंबर 19, नामांकन की तिथि- 2 से 4 दिसंबर 19, संवीक्षा की तिथि- 0़5 एवं 06 दिसंबर, नाम वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि-08 दिसंबर, मतदान- 15 दिसंबर, मतगणना- 16 दिसंबर, प्रखंड- तेतरिया, अरेराज, पहाड़पुर, संग्रामपुर, हरसिद्धि, मधुबन, पैक्सों की संख्या : 78, मतदान केंद्रों की संख्या-272, मतदाताओं की संख्या : 168199 पांचवा चरण : सूचना का प्रकाशन - 19 नवंबर 19, नामांकन की तिथि- 04 से 06 दिसंबर 19, संवीक्षा की तिथि - 0़7 एवं 08 दिसंबर, नाम वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि-10 दिसंबर, मतदान- 17 दिसंबर, मतगणना- 18 दिसंबर, प्रखंड- बंजरिया, कोटवा, मोतिहारी, सुगौली, पैक्सों की संख्या : 65, मतदान केंद्रों की संख्या-207, मतदाताओं की संख्या : 127740

----------------

chat bot
आपका साथी