एमएस कॉलेज पर नगर परिषद का 54 लाख बकाया

मोतिहारी। शहर के प्रसिद्ध मुंशी सिंह महाविद्यालय पर नगर परिषद का होल्डिग टैक्स के मद में 54 लाख रुपये बकाया चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 10:48 PM (IST)
एमएस कॉलेज पर नगर परिषद का 54 लाख बकाया
एमएस कॉलेज पर नगर परिषद का 54 लाख बकाया

मोतिहारी। शहर के प्रसिद्ध मुंशी सिंह महाविद्यालय पर नगर परिषद का होल्डिग टैक्स के मद में 54 लाख रुपये बकाया चल रहा है। नगर परिषद के अनुसार मांग पत्र देने के बाद भी महाविद्यालय प्रशासन होल्डिग टैक्स जमा कराने में आनाकानी कर रहा है। बताया गया है कि मार्च 19 में नगर परिषद प्रशासन ने अंतिम चेतावनी (लाल नोटिस) भी जारी कर चुका है। बावजूद इसके अबतक टैक्स की राशि जमा नहीं कराई गई है। जानकारी के मुताबिक मुंशी सिंह महाविद्यालय के अधीनस्थ भवनों पर नगर परिषद का वित्तीय वर्ष 2018-19 तक का 53 लाख 62 हजार 105 रुपये 74 पैसा (विलंब शुल्क के साथ) बकाया चल रहा है।

नप के बड़े बकायेदारों खिलाफ निलाम वाद दायर

नगर परिषद प्रशासन होल्डिग टैक्स के बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कस दिया है। नप ने वार्ड नंबर-25 के 9 बड़े बकायेदारों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया है। इन बकायेदारों पर नगर परिषद का लाखों रुपये का बकाया चल रहा है। बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी वे बकाया टैक्स जमा कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे। इधर नीलाम पत्र वाद दायर होने के बाद सभी बकायेदारों को नीलाम पत्र पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने अंतिम चेतावनी नोटिस जारी कर बकाया जमा कराने का निर्देश जारी किया है। बता दे के इसके पूर्व नगर परिषद प्रशासन ने अगस्त माह में 35 बड़े बकायेदारों के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया था।

बड़े बकायेदार: एक नजर में

- राजरानी देवी - 34001 रुपये

- लालपरी देवी - 52596 रुपये

- रामलोचन सिंह - 45896 रुपये

- सिया देवी - 48607 रुपये

- सुशीला देवी - 67096 रुपये

- सुनैना देवी - 41061 रुपये

- चंदा देवी - 79159 रुपये

- शरणसखी देवी - 40067 रुपये

chat bot
आपका साथी