मिले 283 नए कोरोना संक्रमित, तीन मरीजों की हुई मौत

कोरोना जांच की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही नए संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो गया। गुरुवार को 283 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जांच के लिए कुल 3346 सैंपल लिए गए। कई दिनों के बाद जांच हेतु लिए जाने वाले सैंपल की संख्या बढ़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:30 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:30 PM (IST)
मिले 283 नए कोरोना संक्रमित, तीन मरीजों की हुई मौत
मिले 283 नए कोरोना संक्रमित, तीन मरीजों की हुई मौत

मोतिहारी । कोरोना जांच की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही नए संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो गया। गुरुवार को 283 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जांच के लिए कुल 3346 सैंपल लिए गए। कई दिनों के बाद जांच हेतु लिए जाने वाले सैंपल की संख्या बढ़ी है। पिछले कई दिनों से करीब दो हजार आसपास ही सैंपल लिए जा रहे थे। बहरहाल, जिले में एक्टिव केस की संख्या 2196 दर्ज की गई है। इनमें से 271 मरीजों को जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में भर्ती किया गया है। सर्वाधिक 93 पेशेंट सदर अस्पताल के डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर में भर्ती हैं। यहां बता दें कि भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को इनकी संख्या 260 थी जबकि मंगलवार को 219 मरीज अस्पतालों में भर्ती थे। चिता की बात यह है कि मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। गुरुवार को तीन मरीजों की मौत सूचीबद्ध हुई है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 62 दर्ज है। उल्लेखनीय है कि विगत 16 अप्रैल तक यह आंकड़ा 37 था। अर्थात करीब 20 दिनों में 25 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यह तो जिले में सूचीबद्ध स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा है। माना जा रहा है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। कई लोग बिना जांच कराए ही बीमारी की चपेट में आकर दुनिया छोड़ चुके हैं। जबकि कुछ लोगों की मौत जिले से बाहर के अस्पतालों में हुई है। यहां सूची में उसी मौत को शामिल किया जाता है कि जिनका निबंधन एवं जांच इस जिले में हई हो। इधर, रेलवे स्टेशनों पर भी बाहर से आने वालों की जांच की जा रही है। गुरुवार को बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, सुगौली, चकिया एवं मेहसी स्टेशनों में कुल 211 यात्रियों की जांच हुई। इनमें 13 यात्री संक्रमित मिले। उन्हें मेडिकल किट एवं आवश्यक सलाह देकर होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इन सबके बीच राहत की बात यह है कि गुरुवार को 228 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। इनमें होम आइसोलेशन वाले 220 तथा डीएसएचसी में भर्ती आठ मरीज शामिल हैं। जिले में रिकवरी रेट में भी सुधार देखा जा रहा है। गुरुवार को रिकवरी रेट 83.50 फीसद दर्ज की गई है।

----------------------------------------------------------------------------------

नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति : मोतिहारी 70, शरण मोतिहारी 45, पहाड़पुर 20, पीपराकोठी 14, डंकन 11, बंजरिया 11, फेनहारा 10, कल्याणपुर 10, सुगौली 10, तुरकौलिया 09, कोटवा 09, एसआरपी रक्सौल 08, पताही 07, संग्रामपुर 06, ढाका 06, चकिया 05, छोड़ादानों 05, तेतरिया 04, चिरैया 04, अरेराज 03, पकड़ीदयाल 03, घोड़ासहन 03, रामगढ़वा 02, रक्सौल 02, केसरिया 02, हरसिद्धि 02, आदापुर 01, मधुबन 01

chat bot
आपका साथी