टॉल प्लाजा पर 25 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

मोतिहारी । राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसौनीखेम टॉल प्लाजा पर बुधवार को छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:02 PM (IST)
टॉल प्लाजा पर 25 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
टॉल प्लाजा पर 25 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

मोतिहारी । राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसौनीखेम टॉल प्लाजा पर बुधवार को छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। क्यूब हाइवेज की एसपीवी कंपनी कोटवा मुजफ्फरपुर टॉलवे लिमिटेड एवं क्यूब रूट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में जिले के कोटवा, पीपरा, चकिया, मेहसी तथा मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर, कांटी, छपरा के उच्च विद्यालय के 25 छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट छात्रवृति के रूप में दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल को क्यूब हाईवेज के वाइस प्रेसिडेंट शिवाशीष साहू ने शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री कौशल ने छात्रवृति वितरण समारोह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही उन्हें एक निश्चित राशि मिलती है। इससे छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई में सहयोग हो जाता है। समारोह में शिवधर अनूठा हाईस्कूल की छात्रा कशिश सिन्हा ने क्लासिकल सॉन्ग कुहू कुहू बोले कोयलिया गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में 10 हजार का बैंकड्राफ्ट व एक प्रशस्ति पत्र परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल व क्यूब हाइवेज के वाइस प्रेसिडेंट शिवाशीष साहू ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोजेक्ट हेड संजय राय ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन आईटी मैनेजर सुमन सिंह ने किया।छात्रवृति पाने वाले छात्र छात्राओं में शिवधर अनूठा हाईस्कूल कोटवा के अमृति कुमारी, संदीप कुमार, रोहित कुमार, महावीर हाईस्कूल पीपरा के प्रिया कुमारी, रोहित कुमार, बीएलएस ग‌र्ल्स हाईस्कूल चकिया के मुस्कान कुमारी, रित्ति कुमारी, बीएएपी हाईस्कूल चकिया के प्रीतम कुमार, सन्नी कुमार, आलोक कुमार, तिरहुत हाईस्कूल मेहसी के अदिति कुमारी, राहुल कुमार, प्रोजेक्ट हाईस्कूल मेहसी की आरती कुमारी, रूपा रानी गुप्ता सहित अन्य छात्र छात्राएं शामिल थे। मौके पर टॉल प्लाजा के मैनेजर शशि भूषण द्विवेदी, मेंटेनेंस मैनेजर वरुण मिश्रा, ट्रैफिक एंड सेफ्टी मैनेजर अभिषेक यादव सहित हिरण्मय आचार्य, एच आर मलय किशोर, महताब आलम व सभी कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी