168 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या हुई 3184

कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच गुरुवार को जिले में 168 नए पॉजिटिव केस मिले। हालांकि निर्धारित लक्ष्य प्रतिदिन छह हजार के विरूद्ध गुरुवार को कम जांच हुई। कुल 4872 सैंपल की जांच प्रतिवेदित हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:10 AM (IST)
168 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या हुई 3184
168 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या हुई 3184

मोतिहारी । कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच गुरुवार को जिले में 168 नए पॉजिटिव केस मिले। हालांकि निर्धारित लक्ष्य प्रतिदिन छह हजार के विरूद्ध गुरुवार को कम जांच हुई। कुल 4872 सैंपल की जांच प्रतिवेदित हुई है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने जांच की गति को बढ़ाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले कई दिनों से जांच की रफ्तार लक्ष्य के इर्द-गिर्द रही है। मगर गुरुवार को जांच की गति कुछ धीमी रही। मिले नए पॉजिटिव केस को मिलाकर अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 3184 हो गई है। हालांकि गुरुवार को कोरोना को मात देने वालों की संख्या 80 रही। इस प्रकार इस बीमारी से उबरने वालों की कुल संख्या अब 1534 हो गई है। वहीं, जिले में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 13 है। इन सबके बीच एक्टिव केस की संख्या अब बढ़कर 1639 हो गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अर्ली डिटेक्शन के फार्मुले पर काम कर रही है। डीएम का मानना है कि जितना जल्द डिटेक्शन होगा उतना जल्द मरीज क्योर भी होंगे। इससे संक्रमण की रफ्तार को काबू किया जा सकेगा। वहीं, अनुमंडल स्तर पर कोविड केयर सेंटर को एक्टिव किया जा रहा है। इससे मरीजों की देखभाल में आसानी होगी। नए संक्रमितों की प्रखंडवार अद्यतन स्थिति : मोतिहारी अर्बन 41, चकिया 16, आदापुर 12, अरेराज 10, मोतिहारी ग्रामीण 10, पीपराकोठी 09, बंजरिया 09, रक्सौल 08, चिरैया 08, हरसिद्धि 06, पकड़ीदयाल 06, सुगौली 06, मेहसी 05, केसरिया 05, रामगढ़वा 04, संग्रामपुर 03, फेनहारा 02, पताही 02, छौड़ादानों 02, तुरकौलिया 01, ढाका 01, कोटवा 01, मधुबन 01

chat bot
आपका साथी