विवि शिक्षक संघ का 15वां अधिवेशन तीन-चार अक्टूबर को एलएनडी कॉलेज में

शहर के एलएनडी कॉलेज में आगामी 3-4 अक्टूबर को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बुटा) का 15वां अधिवेशन होगा। मेजबानी कर रहे एलएनडी कॉलेज में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 02:01 AM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 02:01 AM (IST)
विवि शिक्षक संघ का 15वां अधिवेशन तीन-चार अक्टूबर को एलएनडी कॉलेज में
विवि शिक्षक संघ का 15वां अधिवेशन तीन-चार अक्टूबर को एलएनडी कॉलेज में

मोतिहारी । शहर के एलएनडी कॉलेज में आगामी 3-4 अक्टूबर को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बुटा) का 15वां अधिवेशन होगा। मेजबानी कर रहे एलएनडी कॉलेज में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। अधिवेशन की तैयारी को लेकर कॉलेज के नवनिर्मित सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित हुई। उद्घाटन बुटा के महासचिव सह विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह, बुटा सचिव प्रो. सुनील कुमार सिंह, बुटा कोषाध्यक्ष प्रो. नवल किशोर शर्मा एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह ने कहा कि बुटा का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। यह संगठन अतीत में महाविद्यालयों का अधिग्रहण, शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, प्रोन्नति, बकाया वेतन भुगतान व सेवांत लाभ जैसे जटिल मुद्दों का समाधान करता रहा है। वहीं, बुटा सचिव प्रो. सुनील कुमार सिंह ने संघ की सतत् गतिशीलता में आत्मीय सहयोग का आह्वान किया। कोषाध्यक्ष प्रो. नवल किशोर शर्मा ने प्रस्तावित 15वें बुटा अधिवेशन के आयोजन हेतु विभिन्न महाविद्यालयीय इकाइयों को जीवंत कर स्मारिका हेतु अंशदान एकत्रित करने का सुझाव दिया। इस क्रम में प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार ने सभी आगंतुकों को बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वागत भाषण में अधिवेशन की मेजबानी के लिए बुटा पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजन सचिव सह मीडिया प्रभारी डॉ. कुमार राकेश रंजन ने बताया कि प्रस्तावित 15वें बुटा अधिवेशन की सफलता हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया है। कॉलेज प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार स्वागत समिति के अध्यक्ष तथा डॉ. पिनाकी लाहा समन्वय समिति के अध्यक्ष होंगे। मौके पर आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया से प्राचार्य प्रो. राजेश्वर प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव डॉ. विनोद कुमार, एमजेके कॉलेज बेतिया के प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद केसरी एवं टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज के सचिव डॉ. दुरबादल भट्टाचार्य, डॉ. एसकेएस महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. चंचल रानी, अध्यक्ष डॉ. किरण कुमारी व सचिव डॉ. कल्पना सिंह, महाविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष प्रो. राकेश रंजन कुमार, डॉ. सर्वेश दूबे, डॉ. जौवाद हुसैन, डॉ. नीरज कुमार आदि उपस्थित थे। महाविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. राधेश्याम ने संचालन तथा कोषाध्यक्ष प्रो. अरविद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी