केविवि में बीटेक के छात्रों का शत-प्रतिशत हुआ प्लेसमेंट

मोतिहारी । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी ने उत्कृष्टता की एक और मिसाल पेश की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:46 PM (IST)
केविवि में बीटेक के छात्रों का शत-प्रतिशत हुआ प्लेसमेंट
केविवि में बीटेक के छात्रों का शत-प्रतिशत हुआ प्लेसमेंट

मोतिहारी । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी ने उत्कृष्टता की एक और मिसाल पेश की है। विश्वविद्यालय में बीटेक में नामांकित पहले बैच के सभी छात्र-छात्राओं को बेहतरीन कामयाबी मिली है। उनका शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हो गया है। कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने भी कहा कि यह संस्थान के लिए काफी हर्ष का विषय है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को इस कामयाबी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नया एवं बेहतर करने की दिशा में लगातार कोशिश हो रही है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं। कुलपति ने बताया कि फिलहाल ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन बंद है। ऑनलाइन व्यवस्था जारी है। अभी परीक्षा परिणाम भी सामने आ रहे हैं। वहीं, बीटेक संकाय के प्रभारी डॉ. विकास पारिक ने शत-प्रतिशत प्लेसमेंट पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के परिश्रम के साथ ही शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है। विश्वविद्यालय में बीटेक का यह पहला बैच है। इस सफलता को लेकर कैंपस में हर्ष का माहौल है। इस सफलता का दूसरे बैच पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि यहां पर केवल कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिग में तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था है। पहले बैच में कुल 25 विद्यार्थी नामांकित थे। सबका चयन अच्छे पैकेज पर नामचीन कंपनियों में हुआ है। खास बात यह है कि चयनित विद्यार्थियों में से कई का चयन एक से अधिक कंपनियों में हुआ है। यहां बता दें कि विश्वविद्यालय के अन्य संकायों से जुड़े विद्यार्थी भी कामयाबी की मिसाल पेश करते रहे हैं। कैंपस सेलेक्शन के मामले में केविवि का अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

chat bot
आपका साथी