रास्ता विवाद में युवक की गला रेत हत्या, सड़क जाम

विश्वविद्यालय थाने के बेला हाई स्कूल मैदान में रविवार की देर रात रमन कुमार पासवान (32) की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 01:12 AM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 01:12 AM (IST)
रास्ता विवाद में युवक की गला रेत हत्या, सड़क जाम
रास्ता विवाद में युवक की गला रेत हत्या, सड़क जाम

दरभंगा । विश्वविद्यालय थाने के बेला हाई स्कूल मैदान में रविवार की देर रात रमन कुमार पासवान (32) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रमन बेला निवासी कारी पासवान का पुत्र था। घटना का कारण रास्ता विवाद बताया जाता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजन को शव सौंप दिया। लेकिन, घर पर शव पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए और बाघ मोड़-दिल्ली मोड़ बाइपास सड़क को जाम कर दिया। हालांकि, पुलिस की पहल पर कुछ ही देर में लोग जाम हटाने को तैयार हो गए। इसके बाद पुलिस राहत की सांस ली। मामले में आरोपित परिवार की महिला एवं दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। जानकारी के अनुसार, बेला मोहल्ले का रमन घर से चौक पर घूमने गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। घर से करीब सौ फीट की दूरी पर स्कूल के खाली मैदान जहां से घर आने-जाने के लिए रास्ता बना रखा है उस बीच में रमन लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जेएन ¨सह ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन सोमवार को पुलिस ने आरोपित परिवार के एक महिला और मोहल्ले के दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है। इधर, परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोस के राजकुमार पासवान के साथ रास्ता को लेकर उनका 15 वर्षों से विवाद चल रहा है। 12 जून 2017 को सदर एसडीओ के आदेश पर पुलिस की मौजूदगी में बंद रास्ता को खुलवाया गया। लेकिन, कुछ ही दिनों बाद फिर से रास्ता को बंद कर दिया और मृतक की मौसी किरण कुमारी पर खंती से जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में राजकुमार पासवान और उसका एक पुत्र संजीत पासवान उर्फ छोटी जेल गया। दोनों एक माह पूर्व जेल से निकला है। इसके बाद राजकुमार पासवान और उसका पुत्र संजीत पासवान उर्फ छोटी, मंजीत पासवान उर्फ ननू, संजीत पासवान उर्फ चिकू और अंजीत पासवान उर्फ टुन्नी ने जान से मारने की धमकी दी। लेकिन, पूर्व में दी गई धमकी की तरह इस बार भी उस बात को दरकिनार कर दिया। परिजनों ने इस मामले में हिरासत में लिए गए गूंजन मलिक और बलराम यादव की भी संलिप्तता बताई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बयान दर्ज कर लिया लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी