केवटी के युवक की पूणे में हत्या

किसे पता था कि सियाराम चौपाल वापस घर नहीं लौटेगा ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Dec 2017 01:37 AM (IST) Updated:Sun, 31 Dec 2017 01:37 AM (IST)
केवटी के युवक की पूणे  में हत्या
केवटी के युवक की पूणे में हत्या

दरभंगा। किसे पता था कि सियाराम चौपाल वापस घर नहीं लौटेगा । घटना की खबर केवटी प्रखंड के छतवन पंचायत के धनुकी गांव समेत आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गई । परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं गांव के लोग गमगीन हो गए। मां गायत्री देवी के क्रंदन और चीत्कार से आसपास के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे । वहीं पत्नी सुधा देवी का रो- रोकर बुरा हाल था । रह - रह कर अचेत हो रही थी। होश आने पर चीत्कार कर रही थी। कहां गेलै हो हमर रजबा । हमर रजबा के बुला दियौ हो बाबू सब। आब हम सब कोना रहबैइ यौ बाबू सब। वहीं बहन गीता देवी व इन्दु कुमारी तथा भाई शंकर चौपाल की आंखों के आंसू भी रूकने का नाम नहीं ले रहे थे । पिता गोपी चौपाल अपने पुत्र तथा दादी पैसठ वर्षीय मो. संजतिया देवी पौत्र के गम में बदहवास हैं। पुत्र सियाराम की मौत से मर्माहत मां रह - रह कर यही कह उठती थी कि कहां गैले हो हमर लाल । गांव से पहुंची महिलाएं ढ़ाढस बंधा रही थीं। गोपी चौपाल के दो पुत्रों में सियाराम सबसे बड़ा था । सियाराम की दो बहनें भी हैं। इन दो बहनों में एक बहन गीता देवी शादीशुदा है जबकि दूसरी बहन इन्दु कुमारी अविवाहित है। 25 वर्षीय सियाराम पुणे शहर के फोरफटा में रहकर टाइल्स लगाने का कार्य करता था । उसके साथ रिश्तेदार भी वहां रहकर मजदूरी का कार्य किया करते हैं। सियाराम की शादी तीन वर्ष पूर्व दरभंगा जिले के बेनीपुर अनुमंडल के आशापुर गांव निवासी गंगा चौपाल की पुत्री सुधा के साथ हुई थी। उसकी दो संतानों में दो वर्ष की एक पुत्री राधिका तथा पांच माह का एक पुत्र साजन है । बताया गया है कि सियाराम चौपाल की हत्या 28 दिसंबर को कर दी गईं थी। वहां रह रहे रिश्तेदार ने मोबाइल पर सूचना दी कि सियाराम चौपाल की हत्या कमरे में ही कर दी गई है। मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चोट का निशान मिला है। पूणा पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद रिश्तेदारों को सौंप दिया । शव लेकर रिश्तेदार हवाई मार्ग से पटना पहुंचे और गांव के लिए चल दिए। शनिवार की अहले सुबह पंचायत के मुखिया शंभु मंडल व पूर्व मुखिया पति गणेश महतो आधा दर्जन परिजनों के साथ शव को पटना से घर घनुकी लाने के लिए पटना एयर पोर्ट पर पहुंचे। मुखिया शंभु मंडल ने बताया कि पूणे की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। सरपंच मिथिलेश मंडल, भाजपा नेता विनोद गामी ने उक्त घटना की ¨नदा करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी