मिथिला विश्वविद्यालय में नैक कार्यशाला आज से

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में राजभवन के निर्देश के आलोक में दो दिवसीय नैक कार्यशाला का आयोजन 10 व 11 जनवरी को विश्वविद्यालय के गांधी सदन के सभागार में किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 06:14 AM (IST)
मिथिला विश्वविद्यालय में नैक कार्यशाला आज से
मिथिला विश्वविद्यालय में नैक कार्यशाला आज से

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में राजभवन के निर्देश के आलोक में दो दिवसीय नैक कार्यशाला का आयोजन 10 व 11 जनवरी को विश्वविद्यालय के गांधी सदन के सभागार में किया जाएगा। कार्यशाला का शुभारंभ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा महात्मा गांधी सदन में 10 जनवरी को 10:30 बजे पूर्वाह्न किया जाएगा। इस कार्यशाला में बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के कई प्रतिभागियों नैक से संबंधित आशारपुरुषों से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। ज्ञातव्य हो कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधिकांश कॉलेज नैक से मूल्यांकित है। यही कारण है कि महामहिम कुलाधिपति ने बिहार के विश्वविद्यालयों में नैक मूल्यांकन की गति तीव्र करने के उद्देश्य से नैक प्रशिक्षण कार्यशाला के आयोजन की जिम्मेदारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को सौंपी है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि राजभवन द्वारा इस कार्यशाला को आयोजित करने की दायित्व दिया गया है। इस कार्यशाला में डॉ. के रामा, सलाहकार नैक, बेंगलुरू, डॉ. प्रतोष बंसल, प्रो. इंफो व टेक्नोलॉजी, इंस्टीच्युट ऑफ इंजीनियरिग, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर व डॉ. शफीक अंसारी, निदेशक आइक्यूएसी जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालयों से आये प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करेंगे। विदित हो कि इसके पूर्व में भी चार व पांच अप्रैल 2019 को पूरे बिहार के महाविद्यालयों के प्राचार्यों व सभी विश्वविद्यालयों के आइक्युएसी के समन्वयक ने भाग लिया था तथा इस कार्यशाला का आयोजन राजभवन, पटना में किया गया था और उस समय भी नोडल विश्वविद्यालय का प्रभार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को ही बनाया गया था। हाल के दिनों में नैक मूल्यांकन से संबंधित फॉर्मेट बदल गया है ऐसी स्थिति नये फार्मेट के अनुसार महाविद्यालयों का नैक से ग्रेडिग प्राप्त हो। इसके लिए सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों को विशेष रूप से इस कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जाएगा। ये प्रतिभागी अपने-अपने विश्वविद्यालय में नैक ग्रेडिग से संबंधित कार्यो को समझ कर व नैक के नियमानुसार करेंगे।

chat bot
आपका साथी