कोरोना से छुटकारा को बूथ स्तर पर सक्रिय हो कार्यकर्ता : आरसीपी

दरभंगा। जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि कोरोना से छुटकारा का एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:38 PM (IST)
कोरोना से छुटकारा को बूथ स्तर पर सक्रिय हो कार्यकर्ता : आरसीपी
कोरोना से छुटकारा को बूथ स्तर पर सक्रिय हो कार्यकर्ता : आरसीपी

दरभंगा। जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि कोरोना से छुटकारा का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। इसको लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता कारगर ढंग से जागरूकता फैलाने और टीकाकरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। वो रविवार को कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि सरकार ने सभी महामारियों पर नियंत्रण टीकाकरण कराकर ही किया है। कोरोना जैसी महामारी पर भी नियंत्रण पाया जाएगा । इसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भूमिका निभानी चाहिए। कुछ लोग टीकाकरण को लेकर अफवाह फैलाते हैं। जबकि सऊदी अरब तथा बांग्लादेश जैसों देशों में भी टीकाकरण हो रहा है। चुनौती का सामना करना है तो टीकाकरण जरूरी है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोरोना काल में भूख से एक भी मौत नहीं हुई है। मास्क को अंगवस्त्र के रूप में स्वीकार कर लें । सामाजिक दूरी बना कर रहें । समूह से बचना होगा । खुली जगह पर रहें तथा टीकाकरण कराएं। यह पांच स्तर है जिसके आधार पर कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है। बाढ़ की संभावना बन रही है। कोरोना के माहौल में बाढ़ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कोरोना से छुटकारा के लिए टीका लगाने की अपील की । इंग्लैंड के डॉक्टर रंजीत सिंह ने कोरोना संक्रमित लोगों से कहा कि अधिक से अधिक पानी पिएं। वर्चुअल सम्मेलन में इस दौरान हुई मौत वालों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जदयू जिलाध्यक्ष सह बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी नें कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष एजाज अख्तर खां 'रूमी', शंभू नाथ झा, मदन प्रसाद राय, विमल चौधरी, गंगा प्रसाद सिंह, राम शंकर सिंह, प्रदीप महतो सहीत लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, सभी प्रखंड अध्यक्ष शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी