स्वास्थ्य उपकेंद्र के शुरू हो जाने से मिलेगी परेशानी से मुक्ति : विधायक

दरभंगा। भाजपा विधायक डा. रामचन्द्र प्रसाद ने रविवार को आनंदपुर सहोड़ा पंचायत अंतर्गत महारा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 12:12 AM (IST)
स्वास्थ्य उपकेंद्र के शुरू हो जाने से मिलेगी परेशानी से मुक्ति : विधायक
स्वास्थ्य उपकेंद्र के शुरू हो जाने से मिलेगी परेशानी से मुक्ति : विधायक

दरभंगा। भाजपा विधायक डा. रामचन्द्र प्रसाद ने रविवार को आनंदपुर सहोड़ा पंचायत अंतर्गत महारानी लक्ष्मीपुर ड्योढ़ी में बंद पड़े स्वास्थ्य उपकेंद्र आनंदपुर को चालू करवाया। विधायक डा. प्रसाद ने उक्त उपकेंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। कहा- इस केंद्र के शुरू हो जाने से लोगों को परेशानी से राहत मिलेगी। लोग आसानी अपना प्राथमिक उपचार करा सकेंगे। विधायक की मौजूदगी में स्वास्थ्य शिविर में मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक श्यामनारायण यादव, डा. एनआरके सिन्हा, डा. इरशाद, एएनएम मिताली कुमारी, नीलम कुमारी, लैब टेक्नीशियन जयप्रकाश, मनोज कुमार की देखरेख में जहां 101 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई। वहीं 70 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। वहीं कुल 60 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें 18 से 44 उम्र वाले 40 लोगों व 45 से ऊपर उम्र के 20 लोगों को टीका लगा। इस दौरान ओपीडी में लोगों की जांच कर दवाईयां भी दी गईं। डा. प्रसाद ने बताया कि उक्त उपस्वास्थ्य केंद्र बीते कई वर्षो से बंद पड़ा था। जिसके कारण लोगों को कोरोना की इस विकट परिस्थिति में हो रही परेशानी को

देखते हुए उपस्वास्थ्य केन्द्र को चालू करवाया गया ताकि इस क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। आम जनता को आसानी से स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सके। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण एवं सैंपल की जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन लेने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता पारसनाथ चौधरी, मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी, स्थानीय मुखिया विजय पासवान,संजीव भगत,सुरेन्द्र प्रसाद लाभ,लालबाबू पासवान,कैलाश भगत,पवन कुमार झा,अमन कुमार एवं झामलाल भगत उमानंद कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी