कोरोना से जंग में व्यवसायी हुए साथ, सप्ताह में तीन दिन बंद रहेंगी दुकानें

दरभंगा। जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ते रफ्तार पर काबू पाने को लेकर यूं तो सरकारी स्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:37 PM (IST)
कोरोना से जंग में व्यवसायी हुए साथ, सप्ताह में तीन दिन बंद रहेंगी दुकानें
कोरोना से जंग में व्यवसायी हुए साथ, सप्ताह में तीन दिन बंद रहेंगी दुकानें

दरभंगा। जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ते रफ्तार पर काबू पाने को लेकर यूं तो सरकारी स्तर पर प्रयास लगातार जारी है। लोगों से शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर और प्रयोग करने एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी जा रही है। बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है। यहीं कारण है कि दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने प्रमंडलीय उद्योग एवं वाणिज्य परिषद के सदस्यों के साथ बात कर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप और सरकार के नए गाइडलाइन से लोगों को रु-ब-रु कराया। व्यापारियों से अपील की कि वे हफ्ते में तीन दिन अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखें।

ताकि, कोरोना के चैन को तोड़ा जा सके। कहा- जिस रफ्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, यदि तत्काल उस पर काबू नहीं पाया गया तो बाद में स्थिति और बिगड़ जाएगी। इसलिए यह आवश्यक है कि बाजार में होने वाली भीड़ को कम से कम किया जाए, इसके लिए सब्जी मंडियों को भी बड़े मैदानों में शिफ्ट किया जा रहा है। सुभाष चौक सब्जी मंडी को राज स्टेडियम में तथा लहेरियासराय सब्जी मंडी को पॉलो मैदान में शिफ्ट करवाया जा रहा है। उन्होंने व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक दुकान में कोविड-19 प्रॉटोकॉल के तहत सभी के द्वारा मास्क का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने तथा इससे संबंधित सूचना का फ्लेक्सी दुकान एवं प्रतिष्ठान के बहार लगवाने को कहा। उन्होंने कहा कि दुकानों में सभी मास्क पहनकर आए तथा शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाए। बैठक में उपस्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, प्रधान सचिव, सचिव एवं अन्य व्यवसायी संघ ने स्वेच्छा से सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अपनी दुकानें बंद रखने की सहमति दी। बैठक में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका, प्रधान सचिव सुशील कुमार जैन, सचिव अभिषेक चौधरी, कपड़ा व्यवसायी संघ के राजेश बोहरा, दवा व्यवसायी संघ के अरूण चौधरी, रेस्टूरेंट संघ के अरूण शर्मा, मिठाई व्यवसायी संघ के प्रभात बोहरा, बिहार प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीरज खेड़िया, बाजार समिति के सचिव कृष्णदेव साह, खुदरा व्यवसायी संघ के सचिव ओम प्रकाश साह, सुशील कुमार लोहिया एवं आनंद कुमार मेसरिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी