माधोपट्टी को हराकर मुहम्मदपुर बना टूर्नामेंट का विजेता

कर्जापट्टी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित सुपर सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट कप के फाइनल मैच में शुक्रवार को मुहम्मदपुर की टीम ने माधोपट्टी की टीम को 24 रनों से पराजित कर चैंपियन का खिताब हासिल कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:30 AM (IST)
माधोपट्टी को हराकर मुहम्मदपुर बना टूर्नामेंट का विजेता
माधोपट्टी को हराकर मुहम्मदपुर बना टूर्नामेंट का विजेता

दरभंगा । कर्जापट्टी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित सुपर सीरिज क्रिकेट टूर्नामेंट कप के फाइनल मैच में शुक्रवार को मुहम्मदपुर की टीम ने माधोपट्टी की टीम को 24 रनों से पराजित कर चैंपियन का खिताब हासिल कर लिया। कर्जापट्टी के हनुमाननगर मंदिर परिसर में आयोजित टूर्नामेंट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुहम्मदपुर की टीम ने 18.1 ओवरों में 255 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए माधोपट्टी की टीम 20 ओवरों में मात्र 231 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का खिताब उपविजेता टीम के यमुना कुमार व मैन ऑफ द सीरिज का खिताब इसी टीम के कुंदन को दिया गया। रवि कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व विधायक डॉ. अशोक कुमार यादव ने विजेता टीम के कप्तान मो. शहबाज को व मुखिया किशोर कुमार झा ने उपविजेता टीम के कप्तान कुंदन कुमार को कप प्रदान किया। पूर्व विधायक ने कहा कि खेल का शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से रिश्ता जुड़ा हुआ है। खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाएं रखने में मदद करता है। खेल से हमें साहस, प्रेरणा और अनुशासन की शिक्षा मिलती है। कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है। हार से घबराएं नहीं और बेहतर खेलने की सीख लें। समारोह को जिप सदस्य शमीउल्लाह खां शमीम, भाजपा केवटी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप भारती आदि ने संबोधित किया। मौके पर भाजयुमो मंडलध्यक्ष पवन कुमार निराला, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रमण कुमार झा, माधोपट्टी के पूर्व मुखिया अर¨वद कुमार पाठक, प्रवीण कुमार, मो. शहाबुद्दीन, अनील झा, विवेकानंद झा, कन्हैया झा, मानस झा, अनिकेत चौधरी, माघव मिश्रा, रत्नेश चौधरी, शिवम् कुमार झा, मनजीत झा, रवि कुमार जूनियर, रंजन कुमार, विशाल भारद्वाज, विकास कुमार झा, आनंद मिश्रा सहित कई मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी