पांचवें चरण में भी बदलाव की बयार, कई नए चेहरों को मिला मौका

दरभंगा। जिले में पांचवें चरण में बहादुरपुर पंचायत में पंचायत के विभिन्न पदों के लिए हुए वोटिग की मतगणना का कार्य मंगलवार की देर शाम पूरा कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:25 PM (IST)
पांचवें चरण में भी बदलाव की बयार, कई नए चेहरों को मिला मौका
पांचवें चरण में भी बदलाव की बयार, कई नए चेहरों को मिला मौका

दरभंगा। जिले में पांचवें चरण में बहादुरपुर पंचायत में पंचायत के विभिन्न पदों के लिए हुए वोटिग की मतगणना का कार्य मंगलवार की देर शाम पूरा कर लिया गया। विभिन्न पदों के परिणामों की घोषणा कर दी गई। हालांकि, बहादुरपुर के देकुली पंचायत के बूथ संख्या 183 का ईवीएम नहीं खुलने के कारण परिणाम की घोषणा नहीं की जा सकी। पांचवें चरण के चुनाव परिणाम में भी बदलाव की बहार देखने को मिली। पुराने दिग्गजों का किला ध्वस्त हो गया। नए चेहरे को तबज्जों की गई। अधिकांश पदों पर पहली बार नए चेहरे को मौका मिलने से बदलाव के संकेत मिलने लगे है। मतगणना को लेकर अहले सुबह से ही प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ शिवधारा स्थित बाजार समिति की ओर उमड़ने लगी। जगह-जगह बैरिकेडिग के कारण बिना पास वालों को पुलिस वालों ने अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। बावजूद कई लोग पतली गली से बाजार समिति गेट तक पहुंचने में सफल हो गए। धीरे-धीरे वहां समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। बाद में पुलिस दिखाते हुए सभी को वहां से खदेड़ा। बाजार समिति गेट पर एक-एक के पास को देखने के बाद ही उन्हें अंदर भेजा जा रहा था। काउंटिग शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई। कई पदों पर शुरूआती रूझानों के बाद ही कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुपके से निकल पड़े। वहीं, कई प्रत्याशी अंत समय तक परिणाम की घोषणा तक डटे रहे। जीत को ले पहले से ही आश्वस्त प्रत्याशियों के समर्थक फूल-माला के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे उनके आने की प्रतीक्षा करते रहे। कड़ी धूप भी इनकी परीक्षा ले रही थी। जैसे-जैसे समय बीत रहा था, रिजल्ट जानने के लिए लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी। इधर, गेट के बाहर लोगों की भीड़ अंदर प्रवेश करने के लिए बेकरार दिखी। समय के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी टूटती नजर आई। सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस के जवान भी ढ़ीले पड़ते नजर आ रहे थे। यूं कहें तो पांचवें चरण में सुरक्षा में चूक नजर आई। मतगणना को लेकर अधिकारियों की गाड़ी मतगणना केंद्र का चक्कर लगाती रही। मतगणना कार्य को लेकर प्रतिनियुक्त कर्मी सुबह पांच बजे से ही मतगणना केंद्र पहुंचने लगे। सारी चीजें व्यवस्थित करने में कुछ वक्त लगा। बावजूद समय से मतगणना कार्य शुरू हुआ। उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया चीजों पर नजर बनाए हुए है। बार-बार अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते नजर आए। समय से रिजल्ट और प्रमाण-पत्र देने की नसीहत देते रहे। मौके पर सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, स्थापना शाखा की प्रधान लिपिक अनिता, सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन, जेएन ठाकुर आदि मौजूद थे।

----

मतदान केंद्र संख्या 183 पर पुर्नमतदान आज, मुखिया पद के लिए होगी वोटिग

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि मतदान केंद्र संख्या 183 पर मुखिया पद के लिए हुए मतदान के पुर्नमतदान कराने के लिए दिए गए आवेदन पर राज्य चुनाव आयुक्त से विचार के बाद निर्णय लिया गया कि 27 अक्टूबर को केवल मुखिया पद के लिए फिर से वोट डाले जाएंगे। इसी दिन वोटों की गिनती भी होगी। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

---------

बहादुरपुर से विजेता मुखिया की सूची

पंचायत विजेता उपविजेता

उघरा-महपारा निरंजन प्रसाद यादव (1272) पवन यादव (1428)

उघरा शुभा देवी (1170) आभा देवी (924)

ओझौल निक्की कुमारी (1783) जैबुल निशां (1298)

खराजपुर रीना देवी (1285) गुलशन निशा (1012)

कुशोथर बसंत कुमार झा (1458) जलज कुमार झा (602)

जलवार मनोज कुमार सिंह (1594) आभूषण पाठक (1307)

खैरा शशिकला देवी (1022) आशा देवी (669)

टिकापट्टी देकुली श्यामनंदन यादव (1223) नीलम देवी (1078)

डरहार पूजा चौधरी (1534) किरण चौधरी (1465)

तारालाही रुपम सिन्हा (2258) मुन्नी खातून (1442)

दिलावपुर प्रियंका कुमारी (2345) सरस्वती देवी (1005)

बरुआरा नईमा वानो (1911) मंजू देवी (1145)

पिडरी नागेश्वर कुमार पासवान (1344) महेश दास (1117)

प्रेमजीवर जीशान फारूकी (1318) गौतम कुमार पासवान (815)

बिउनी अंदामा अजित कुमार चौपाल (1338) संजीव लाल दास (906)

बसतपुर कुमारी नीलम (1450) मंजू देवी (1164)

मनियारी किरण देवी (1654) रूबी देवी (1435)

मेकना बेदा दयाराम मुखिया (1306) अमीरी सहनी (1160)

वाजितपुर चंद्रवती देवी (1704) गीता कुमारी (1079)

रामभद्रपुर चंद्रशेखर झा (1284) सुमन कुमार सिंह (1272)

सिमरा-नेहालपुर दिनेश पासवान (1529) कुलदीप कुमार पासवान (1357)

हरिपट्टी कैलाश कुमर (766) रणविजय आचार्य (594)

chat bot
आपका साथी