संवेदना समारोह में सम्मानित हुई दिवंगत चिकित्सक राजीव कुमार की पत्नी और मां

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में रविवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना शहीद संवेदना समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 01:03 AM (IST)
संवेदना समारोह में सम्मानित हुई दिवंगत चिकित्सक राजीव कुमार की पत्नी और मां
संवेदना समारोह में सम्मानित हुई दिवंगत चिकित्सक राजीव कुमार की पत्नी और मां

दरभंगा । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में रविवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में कोरोना शहीद संवेदना समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कोरोना काल में दिवंगत चिकित्सक राजीव कुमार की पत्नी रंजना भारती और उनकी माता संयोगी देवी को सम्मानित किया गया। उनके आश्रित को दस लाख का चेक दिया गया। आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजादानंद प्रसाद सिंह ने चिकित्सक की पत्नी व मां को सम्मानित किया। डा. सहजादानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि चिकित्सकों के लिए कोरोना शहीद संवेदना समारोह का आयोजन दरभंगा आइएमए का एक सराहनीय कदम है। इससे दिवंगत चिकित्सकों के स्वजनों का हौसला आफजाई होता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सिंह ने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज करते हुए दरभंगा के डा. राजीव कुमार कम उम्र में ही दिवंगत हो गए। मृत्यु के तीन माह पूर्व ही उनकी शादी हुई थी। पूरे भारत में इस कोरोना काल में सैकड़ों चिकित्सक दिवंगत हो गए। कोरोना काल में चिकित्सकों ने निजी नर्सिंग होम, क्लिनिक खोलकर मरीजों की सेवा की। सरकारी अस्पतालों में भी जान पर खेलकर ड्यूटी निभाई। इसमें डा. यूके सिंह, डा. प्रभात आदि चिकित्सकों ने मरीजों की खूब सेवा की। निजी और सरकारी चिकित्सकों को समान रूप से 50 लाख राशि का इंश्योरेंस लागू होना चाहिए। चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल एक्ट लागु हो। नेचुरोपैथी और आयुर्वेद बढ़े। यहां के कई नामी चिकित्सक रहे। उनमें डा. नवाब, डा. एसपी सिंह, बिहार आइएमए के डा. रमण कुमार वर्मा आदि शामिल है। आर्यभटट विश्वविधालय बिहार के पूर्व कुलपति डा. एसपी सिंह ने कहा कि जो चिकित्सक इस कोरोना काल में काम करते हुए दिवंगत हो गए। उनके सम्मान में कार्य होना ही चाहिए। प्राचार्य डा. केएन मिश्रा ने कहा कि जनहित में आइएमए का काम सराहनीय है। आइएमए बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमण कुमार वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से चिकित्सकों एक बड़ी राहत मिलेगी। सर्जरी के अवकाश प्राप्त डा. आरएन झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए डॉ. हरि दामोदर सिंह की एक अच्छी पहल है। मंच का संचालन डा. सुशील कुमार ने किया। डॉ. हरि दामोदर सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर आईएमए जिला शाखा के अध्यक्ष डा. बीबी शाही, सचिव डा. इफ्तेखार आलम, पूर्व अधीक्षक डा. आरआर प्रसाद समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

------------------------------

डीएमसीएच के 39 कोरोना योद्धा हुए सम्मानित

दरभंगा मेडिकल कालेज सह अस्पताल के 39 चिकित्सकों और सिस्टर इंचार्ज को सम्मानित किया गया। इनमें कोरोना वार्ड के सिस्टर इंचार्ज शर्मिला कुमारी, डा. अहसान हामिदी, एचओडी डा. उमेश चंद्र झा, डा. यूके सहनी, डा. प्रशांत, डा. आरके झा, डा. श्रृष्टि, डा. कोमल, डा. प्रभात, डा. श्रेयश पिकल, डा. निकीता, डा. श्रेयशा सीनियर, डा. किरण, डा. कमलेश साहु, डा. जानकी नंदन ठाकुर, डा. अजय कुमार, डा. गरिमा गौरव, डा. भुवनेश्वर कुमार, डा. श्याम किशोर ठाकुर, डा. रविदर कुमार, डा. प्रवीण वजयन, डा. अभय कुमार, डा. सुूर्या सिन्हा, डा. स्नेह वर्मा, डा. संजीव कुमार, डा. अविनाश कुमार, डा. राजेश कुमार, डा. प्रशांत कुमार झा, डा. राजीव रंजन प्रसाद, डा. प्रदीप कुमार, डा. यासमीन हकीम, डा. कुमारी मिलन और डा. मुकेश कुमार शामिल थे। सभी चिकित्सकों को आइएमए के राष्टीय अध्यक्ष डा. सहजादानंद प्रसाद सिंह ने सम्मानित किया।

-

chat bot
आपका साथी