हमारे पास हाथ है, पर काम नहीं : जिगनेश

दरभंगा। गुजरात बड़गांव के विधायक जिगनेश मेबानी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार शिक्षा रोजगार व पीने की पानी जैसी गंभीर मुद्दों पर से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सीएए एनआरपी व एनआरसी कानून लाना चाहती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:07 AM (IST)
हमारे पास हाथ है, पर काम नहीं : जिगनेश
हमारे पास हाथ है, पर काम नहीं : जिगनेश

दरभंगा। गुजरात बड़गांव के विधायक जिगनेश मेबानी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार शिक्षा, रोजगार व पीने की पानी जैसी गंभीर मुद्दों पर से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सीएए, एनआरपी व एनआरसी कानून लाना चाहती है। वे मंगलवार को बहेड़ा डेंटल कॉलेज परिसर में युनाईटेड मिथिला के संयोजक आसिफ खान के अध्यक्षता में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। साथ ही कहा कि पीएम मोदी के इर्द गिर्द वैसे 119 चोर घूम रहे हैं, जिसके जेब में 36 लाख करोड़ रुपया पड़ा है। साथ ही कहा कि आज देश की सरकार ने 48 लाख करोड़ रुपये की कर्जा कारोबारियों को दे रखा है। देश में बेरोजगारी पिछले 40 वर्षों की रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं, रोजगार मिलने के बदले पांच करोड़ लोगों का रोजगार छिन चुका हैं। हमारे पास हाथ है, लेकिन काम नहीं है। भाजपा दिल्ली के चुनाव में शाहिनबाग को चुनावी मुद्दा बनाया है। अमित शाह शाहिनबाग को उजारने के लिए वोट मांग रहे हैं। आज अगर पूरे देश में जाति धर्म के मुद्दों को छोड़कर केवल इंनसानियत मुद्दा बने तो सभी का कल्याण होगा। उन्होंने कहा की यूपी आज पूरे देश के लिए शर्मिंदगी का राज्य बन गया है। यूपी कभी भी पूरा भारत नहीं हो सकता। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह भीम आर्मी के सदस्य सुजीत सम्राट ने कहा कि जिस तरह एससीएसटी एक्ट में मोदी सरकार को पराजित का मूंह देखना पड़ा उसी तरह एनआरसी, सीसीए व एनआरपी को वापस लेना होगा। साथ ही कहा कि मोदी सरकार आज धर्म के आधार देश को बांटना चाह रही है। आपसी भाईचारे की माहौल को समाप्त कर देश के संविधान के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे देश की जनता कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं भीम आर्मी के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. विरेंद्र कुमार पासवान ने कहा कि आज देश की संविधान खतरे में हैं, अनुच्छेद 14 पर चोट किया जा रहा है। इस काला कानून के विरोध में सड़क से संसद तक आवाज उठाया जाएगा। वही पोपुलर फ्रंट आफ इंडिया के जेनरल सिकरेटरी सन्नाउल्लाह ने कहा कि आज देश में आरएसएस सरकार को चला रही है, लोगों को गुमराह कर सत्ता में बनी रहना चाहती है। जनसभा को जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद, दिल्ली के चर्चित नेत्री कमल प्रीत कौर, राजद के प्रदेश महासचिव एसएम जफर इमाम, वामपंथी नेता नारायण झा, जनाधिकार पार्टी के जिला प्रवक्ता आसिफ आदिल, एमएसयू के त्रिभुवन यादव, मो. कुदुश, हाफिज आब्दुल हाफिज ने भी संबोधित किया। मंच संचालन गुलाम मुजाकिर खां ने किया।

chat bot
आपका साथी