तरंग निर्देशिका का वीसी ने किया लोकार्पण

बिहार राज्य अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव 2018 तरंग की निर्देशिका का लोकार्पण मंगलवार को कुलपति प्रो. एसके ¨सह ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 11:40 PM (IST)
तरंग निर्देशिका का वीसी ने किया लोकार्पण
तरंग निर्देशिका का वीसी ने किया लोकार्पण

दरभंगा। बिहार राज्य अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव 2018 तरंग की निर्देशिका का लोकार्पण मंगलवार को कुलपति प्रो. एसके ¨सह ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक होगा। इसका उदघाटन कुलाधिपति लालजी टंडन करेंगे। उक्त आशय की जानकारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति ने निर्देशिका का लोकार्पण करते हुए दी। कहा कि स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य अंतर विश्वविद्यालय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। 2018 तरंग के आयोजन की जिम्मेदारी ललितनारायण मिथिला विवि को दी गई है। उदघाटन समारोह डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में होगा। वहीं अन्य प्रस्तुति स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग, जुबली हॉल, स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान सभागार कक्ष एवं वनस्पति विज्ञान हॉल में होगी। कहा कि आयोजन से जहां संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, वहीं नाट्य एकल शास्त्रीय गायन, प्रकाशन की भी प्रस्तुति की जाएगी। मौके पर प्रतिकुलपति प्रो. जयगोपाल, वित्तीय परामर्शी अनामुल हक, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, ¨सडिकेट सदस्य प्रो. विनोद कुमार चौधरी, डॉ. वैद्यानाथ चौधरी बैजू, डॉ. अजीत कुमार चौधरी, डॉ. इस्मत जहां, डॉ. मुनेश्वर यादव, डॉ. अजयनाथ झा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी