सिमरी थाना से बजार जाने वाली सड़क पर जल जमाव, आवागमन प्रभावित

दरभंगा। सिमरी थाना चौक से दो पंचायत को जोड़नेवाली मुख्य सड़क पर हल्की बारिश में भी एक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:54 PM (IST)
सिमरी थाना से बजार जाने वाली सड़क पर जल जमाव, आवागमन प्रभावित
सिमरी थाना से बजार जाने वाली सड़क पर जल जमाव, आवागमन प्रभावित

दरभंगा। सिमरी थाना चौक से दो पंचायत को जोड़नेवाली मुख्य सड़क पर हल्की बारिश में भी एक फीट जल-जमाव हो गया है। आम लोगों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी व जन प्रतिनिधियों के आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो गई है। सड़क में जगह-जगह बने गड्ढों से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 15 वर्ष पूर्व बनी इस पीसीसी पथ की जर्जर स्थिति विकास की पोल खोल रही है। सिमरी व माधोपुर बस्तवाड़ा पंचायतों को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क का शीघ्र निर्माण न होना जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का परिणाम है। विधायक रहते हुए वर्तमान सांसद डा.अशोक कुमार यादव के ऐच्छिक कोष पांच लाख से इस पथ का मरम्मत हुआ था। पंद्रह साल बाद भी इस महत्वपूर्ण सड़क को मरम्मत करने की दिशा में किसी से पहल नहीं की। हल्की वर्षा के पानी में सड़क का नजारा देखनेवाला रहता है। ध्वस्त सड़क के दोनों तरफ ऊंचे ऊंचे मकान बन जाने से जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है। आम लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है। दोनों पंचायतों के मुखिया का कहना है कि यह सड़क आरईओ के अधीन है। जिस कारण पंचायत स्तर की राशि से बनने में कठिनाई है।जबकि त्रिस्तरीय पंचायत में मुखिया को विशेषाधिकार है कि आमसभा के माध्यम से प्रस्ताव पारित कर जन सेवा भावना से कोई भी जनहित का कार्य करा सकता है। स्थानीय व्यवसायी चितरंजन दास,रंजीत शर्मा,परमेशवर साह,प्रेम नारायण साह,दिगंबर ठाकुर,ललित ठाकुर,अवधेश मंडल, मों प्यारे,अनिसूल रहमान,सलाहुद्दीन खान,मो.नईम,मो.आरजू ने बताया कि नव निर्वाचित विधायक डा.मुरारी मोहन झा,सांसद अशोक यादव का ध्यान जनसरोकार के इस महत्वपूर्ण कार्य के प्रति आकृष्ट कराया है। मरम्मत के साथ जल निकासी को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर समस्या को निदान शीघ्र करने की मांग की गई है।थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव कहते हैं कि जलजमाव से पुलिस कर्मी भी प्रभावित हैं। तत्काल सिमरी तारालाही पथ निर्माण कार्य के संवेदक से कहकर ईंट का टीका व मोरंग डलवाने का प्रयास कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी