राशन को ले जाप कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

दरभंगा। गरीब जनता को भाषण के बावजूद राशन नहीं देने के मुददे पर शनिवार को जाप कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय-मिर्जापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:48 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:48 AM (IST)
राशन को ले जाप कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम
राशन को ले जाप कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

दरभंगा। गरीब जनता को भाषण के बावजूद राशन नहीं देने के मुददे पर शनिवार को जाप कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय-मिर्जापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इसकी अगुवाई जाप जिलाध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान कर रहे थे। लगभग दो घंटे के जाम में खान चौक से लेकर नाका नंबर छह और मौलागंज से लेकर कोतवाली चौक तक दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। डॉक्टर मुन्ना खान ने कहा कि जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर दोनों डीलरों को स्टॉक का सत्यापन करने के के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। दूसरी ओर पॉश मशीन से अनाज देना बिल्कुल सही नहीं है, क्योंकि जो प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं जब वह अनाज उठाने जाएंगे तो करोना फैलने का डर होगा। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हद तो यह है कि जिनके पास कार्ड मौजूद है, उनको भी पॉश मशीन से अनाज नहीं मिल रहा है। डीलर बता रहे हैं कि आपका कार्ड सरकार ने बंद कर दिया है। पिछले तीन महीने से लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि मार्च माह से लेकर जून माह तक वार्ड नंबर 29 के डीलरों को जो अनाज मिला है, उसका सत्यापन किया जाए। जब अनाज आ रहा है तो गरीबों को अनाज क्यों नहीं मिल रहा है। वहीं, आसमा खातून ने सवाल उठाया कि जब भी डीलर के पास जाते हैं डीलर हम लोगों को धमकाता है कि जाओ जहां जाना है। नीतीश के राज में महिलाओं का कोई भी सम्मान नहीं है। जिला सचिव मिन्नतुल्लाह अंसारी ने कहा कि सारा झोल अफसर और नेता मिलकर कर रहे हैं। मौके पर जिला उपाध्यक्ष नफीस खान, आइटी सेल अध्यक्ष इस्माइल अख्तर, मोहम्मद दिलशाद, छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष काशिफ इकबाल, छात्र नेता अंकित आनंद, राधे मोहन बिहारी आदि मौजूद थे।

-------------------

chat bot
आपका साथी