कुशेश्वरस्थान पुलिस की गिरफ्त से एक माह में दूसरी बार शातिर फरार

कुशेश्वरस्थान पुलिस की गिरफ्त से एक माह में दूसरी बार शातिर बदमाश फरार हो गया। पुलिस की इस नाकामी से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लगातार दूसरी घटना होने से पुलिसिग पर भी सवाल उठने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 02:31 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 02:31 AM (IST)
कुशेश्वरस्थान पुलिस की गिरफ्त से एक माह में दूसरी बार शातिर फरार
कुशेश्वरस्थान पुलिस की गिरफ्त से एक माह में दूसरी बार शातिर फरार

दरभंगा । कुशेश्वरस्थान पुलिस की गिरफ्त से एक माह में दूसरी बार शातिर बदमाश फरार हो गया। पुलिस की इस नाकामी से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लगातार दूसरी घटना होने से पुलिसिग पर भी सवाल उठने लगे हैं। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार की रात शातिर बदमाश भुसकुरबा निवासी राकेश यादव को उसकी ससुराल लड़नी निवासी हरेराम यादव के यहां छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। जहां से पुलिस राकेश को राजघाट ले गया। इस बीच पुलिस को चकमा देकर राकेश फरार गया। कहा जा रहा है कि राकेश हथकड़ी सहित नदी में छलांग लगा दिया। पुलिस दृश्य देख दंग रह गई। नदी में तेज धारा होने के कारण पुलिस कार्रवाई करने में असमर्थ हो गई। स्थानीय पुलिस सहित समस्तीपुर जिले के सिघिया थाने की पुलिस राकेश की खोज में लगी थी। कुशेश्वरस्थान थाना के झझरा चौक पर सीएसपी संचालक अजीत साह को हथियार दिखाकर दिनदहाड़े मोबाइल एवं रुपये लूटने के मामले में राकेश की तलाश थी। वहीं सिघिया थाना कांड संख्या 116/21 में उसके ऊपर महरा चौक के सीएसपी संचालक नीतीश कुमार राय की गोली मारकर हत्या करने व ढाई लाख रुपये लूटने का आरोप था। दोनों ही मामले पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया था। लेकिन पुलिस की चूक से राकेश फरार हो गया और पुलिस हाथ मलती रह गई। बता दें कि कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के झझड़ा चौक पर गत 23 जून को मोबाइल दुकान में हुई लूट मामले में पुलिस ने सीसी कैमरे की मदद से पकाही निवासी प्रणव पासवान को 26 जून को बिजल पासवान के यहां से गिरफ्तार किया था। लेकिन, प्रणव पासवान चौकीदार को चकमा देकर हाजत से फरार हो गया। बताया जाता है कि प्रणव चौकीदार से शौच जाने की बात कही। चौकीदार उसे शौच के लिए शिवगंगा घाट के किनारे ले गया। जहां से वह कमला बलान नदी की उपधारा में छलांग लगाकर फरार हो गया। इस मामले को लेकर फिलहाल, पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

chat bot
आपका साथी