महान इंसान के व्यक्तित्व को समझने से होता परिवर्तन

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर का 63वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 01:40 AM (IST)
महान इंसान के व्यक्तित्व को समझने से होता परिवर्तन
महान इंसान के व्यक्तित्व को समझने से होता परिवर्तन

दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर का 63वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर आयोजित व्याख्यान में सीएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान के रिटायर्ड शिक्षक प्रो. हरिश्चंद्र सहनी ने बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों की विवेचना करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर एक संविधान ही नहीं एक बदलते युग का, आने वाले नए अध्याय का, परिवर्तन हो रहे समाज का, भारत में बदल रहे विभिन्न शैक्षणिक कार्यों में हो रहे बदलाव का नाम है। उन्होंने उनके जीवन आदर्शों के विषय में कहा कि ऐसा इंसान जिसे अपने जाति विशेष के कारण कई जगह शर्मिंदगी एवं उनके द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक कार्यों की अवहेलना को झेलना पड़ा, फिर भी उनके कदम समाज और देश हितों के लिए कभी नहीं रुके। जबकि, उनके आदर्श गुरु एवं शिक्षा देनेवाले गुरु एक पंडित ही थे। भारत से लेकर इंग्लैंड तक उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना मिलती रही। प्रो. सहनी ने कहा कि बाबा सिर्फ भारतीय संविधान के निर्माता एवं देश के पहले कानुन मंत्री ही नहीं, बल्कि साफ छवि के पत्रकार भी थे जिसके तहत उन्होंने एक पाक्षिक समाचार पत्र मूकनायक (डंब हीरो) की स्थापना की। अपने जीवनकाल में बाबा साहेब ने कई अच्छे कार्य तो किए ही, कई ऐसी बातें भी हमलोगों के बीच छोड़ गए जो आज भी प्रेरणात्मक है। कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसी महान इंसान के व्यक्तित्व को समझना ही अपने आप में परिवर्तन करना होता है। प्रत्येक मनुष्य कहीं ना कहीं ऐसे महान व्यक्तित्व से जुड़ा होता है जिससे उनके ऊपर वह विचार प्रभावी होता है, उन्हीं में से एक हमारे संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर है। प्रो. सिंह ने कहा कि हम अपने जीवन को तब तक नहीं बदल सकते, जबतक तक कि हमारे ऊपर ऐसे आदर्श महापुरुषों का प्रभाव ना हो, बस हमें जरूरत है इनके बताए हुए विचारों पर चलना। कार्यक्रम में विकास पदाधिकारी डॉ. केके साहु, परीक्षा नियंत्रक द्वितीय प्रो. अरुण कुमार सिंह, उप कुलसचिव प्रथम डॉ. राजीव कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ. बिनोद बैठा, संगीत एवं नाट्य विभाग की डॉ. पुष्पम नारायण, महाराज कामेश्वर सिंह राज पुस्तकालय के निदेशक डॉ. भवेश्वर सिंह एवं कई विभाग में कर्मी उपस्थित थे। संचालन परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मेहता ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी कुलसचिव डॉ. विजय यादव ने किया।

-------------------

जगह-जगह याद किए गए बाबा साहेब :

बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर जगह-जगह उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। छात्र संगठन अभाविप की ओर से सीएम साइंस कॉलेज में पुण्यतिथि मनाई गई। गणित विभागाध्यक्ष डॉ. हरिश्चंद्र झा, मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार झा, हिदी विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश प्रसाद साह व अंग्रेजी प्राध्यापक डॉ. गिरींद्र मोहन मिश्र ने छात्रों को डॉ. अंबेडकर के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में यश जुमनानी, अमन कुमार झा, मंजय कुमार राय, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे। बेला परमेश्वर चौक पर अतिपिछड़ा मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनीष कुमार खटिक की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जदयू नगर इकाई के तत्वावधान में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अली हसन अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष इस्तियाक आलम, दीपक कुमार सिंहा आदि मौजूद थे। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से जिलाध्यक्ष हाफिज मो. अबुशहमा की अध्यक्षता में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इधर, भाजपा नगर इकाई की ओर से नगर अध्यक्ष लक्ष्मण झुनझुनवाला की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

----------------

राष्ट्र निमार्ण में डॉ. अंबेडकर की अहम भूमिका : सिद्दीकी

घनश्यामपुर : अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ की ओर से शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय ज्योति नगर रिघवा टोल में डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। उद्घाटन बीडीओ शम्शे तबरेज आलम व सीओ दीनानाथ कुमार ने किया। राजद नेता व स्थानीय विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बाबा साहेब को गरीबों का मसीहा बताते हुए राष्ट्र के निर्माण में इनके योगदान पर प्रकाश डाला। शिक्षाविद विनोद मिश्र, जिप सदस्य दीपक कुमार मिश्र, प्रमुख मुंद्रिका देवी, शंभु यादव आदि ने इनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कृष्ण मोहन दिवाकर, अजय यादव, अभय पासवान, सुचित कुमार मंडल, सुखी पासवान आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए। संचालन एचएम जवाहर साफी ने किया। भाजपाईयों ने निजी स्कूलों में बाबा साहेब का महापरिर्निवाण दिवस नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष चंदन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मनाया। मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार झा, दिनेश मिश्र, राजकुमार, अरुण कुमार पोद्दार, देवचंद्र कामति आदि उपस्थित थे।

---------------

प्रखंड मुख्यालय में प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण :

सिंहवाड़ा : डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रखंड कार्यालय में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई। प्रखंड मुख्यालय परिसर में शिक्षक रंजीत राम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि बाबा साहेब के मार्ग पर चलकर ही देश व समाज का कल्याण संभव है। शिक्षक सुजीत कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष विनोद भगत, अंचल लिपिक अरुण कुमार, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र राम, मुखिया अमृत कुमार चौरसिया, लाल पासवान, लालबाबू यादव, विपिन झा, जदयू दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेंद्र राम, चंदन कुमार, मो. शफीकुल समेत कई लोग मौजूद थे।

-----------

सतीघाट में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस :

कुशेश्वरस्थान : भाजपा के सतीघाट स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष मणिकांत झा की अध्यक्षता में डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह, कपिल देव महतो, अनील पासवान, फुलकांत चौधरी, महेश साह, श्याम किशोर मुखिया, बलराम राय सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इधर, एससी-एसटी संघ के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय पर अंबेडकरजी की पुण्यतिथि मनाई गई। इसमें बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह सहित संघ के सदस्यों ने मुख्यालय स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर राज किशोर राम, राजीव राम सहित संघ के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

----------------

पश्चिमी मंडल के भाजपाईयों ने दी श्रद्धांजलि :

बाबा साहेब की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया।

मनीगाछी : पश्चिमी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक राघोपुर दक्षिणी पंचायत में युवा अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब एक ऐसे चिन्तक एवं समाज सुधारक थे, जिनका देश को नई दिशा देने में बहुमूल्य योगदान रहा। मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष केदार लाल देव, संजय ठाकुर, रोहित मिश्र, प्रह्लाद झा, नुनु कामती, जवाहर लाल देव, संजय पासवान, योगी यादव, कृष्णकांत झा, गंगा यादव, सुनीता देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------------

chat bot
आपका साथी