सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत, 6 जख्मी

सिमरी थाने के एनएच 57 पर गुरुवार को अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 12:09 AM (IST)
सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत, 6 जख्मी
सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत, 6 जख्मी

दरभंगा । सिमरी थाने के एनएच 57 पर गुरुवार को अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत घटनास्थल पर हो गई। आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भीड़ ने सिमरी चेकपोस्ट ठहराव स्थल को उखाड़ कर सड़क पर आग के हवाले कर दिया। भीड़ को नियंत्रण के दौरान थानाध्यक्ष पंकज झा पर उपद्रवियों ने लाठी से हमला कर चेहरे को चोटिल कर दिया। उग्र स्थिति को देखकर मौके पर जिला दंगा नियंत्रक वाहन के जवान एवं स्थानीय पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा। इसके बाद जाम हटा। जानकारी के अनुसार, एनएच 57 पथ के चेक पोस्ट के पास गुरुवार की दोपहर बिरदीपुर से सिमरी बाजार आ रही टेम्पो को विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने रौंद दिया। टेम्पो पर सवार यात्री बिरदीपुर निवासी नथुनी पासवान की पत्नी सोनी देवी (30) की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि उसका पुत्र करण पासवान (5)गंभीर रूप से घायल हो गया। भाग रहे ट्रक को पुलिस ने सकरी के पास से जब्त कर लिया और चालक को दबोच लिया। घटना की सूचना पर प्रशिक्षु आइएएस विवेक रंजन मैत्रेय, बीडीओ आभा कुमारी, सीओ प्रवीण कुमार पांडेय, बीईओ नवीन ठाकुर, ¨सहवाड़ा एवं मब्बी थाने की पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। प्रशिक्षु आइएएस ने मृतका के पति को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार का चेक और मुखिया लतीफुर रहमान ने कबीर अंत्येष्टि से तीन हजार रुपये प्रदान किए। उधर ,फोर लेन पर सिमरी लाइन होटल के समीप अज्ञात पिकअप वैन की ठोकर से टेम्पो पर सवार यात्री निस्ता पंचायत भजौड़ा निवासी भन्नू सहनी की पत्नी सुकनी देवी(60) की मौत हो गई। जबकि भजौड़ा निवासी रामनरेश सहनी की पत्नी ललिता देवी, टेम्पो चालक ब्रह्मपुरा निवासी राजेश पासवान एवं तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज निजी क्लीनिकों में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, भरवाड़ा से यात्रियों को लेकर टेंपो दरभंगा जा रही थी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी