आभूषण दुकान को लूटने की साजिश रचते दो गिरफ्तार, भागने में सफल रहे चार

दरभंगा। लहेरियासराय थानाक्षेत्र के दारूभट्टी चौक स्थित एक आभूषण दुकान को लूटने की योजना बन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:53 PM (IST)
आभूषण दुकान को लूटने की साजिश रचते दो गिरफ्तार, भागने में सफल रहे चार
आभूषण दुकान को लूटने की साजिश रचते दो गिरफ्तार, भागने में सफल रहे चार

दरभंगा। लहेरियासराय थानाक्षेत्र के दारूभट्टी चौक स्थित एक आभूषण दुकान को लूटने की योजना बना रहे दो बादमाशों को पुलिस ने पोलो मैदान से दबोच लिया। हालांकि, चार बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए दोनों बदमाश के पास तीन कारतूस, चाकू और तीन मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस दोनों के निशानदेही पर अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी करने में जुटी है। पकड़े गए बदमाशों में लहरेरियासराय थानाक्षेत्र करमगंज मोहल्ला निवासी मो. अरमान और रहमखां मोहल्ला निवासी मो. जावेद हुसैन शामिल हैं। पूछताछ दोनों ने स्वीकार किया है कि वे लोग दारूभट्टी चौक स्थित एक आभूषण दुकान को लूटने की योजना बना रहे थे। साथ ही फरार होने वाले अपने शार्गिदों का नाम भी बताया है। इसमें पुरानी मंसफी के मो. रेहान, कुशेश्वरस्थान के राजेश सहनी आदि शामिल हैं। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि आधा दर्जन बदमाश के पोलो मैदान में जुटने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। जहां पुलिस को देखकर सभी भागने की कोशिश की। इसमें पहले अरमान को पकड़ा गया। जबकि, शेष सभी फरार हो गए। तलाशी के क्रम में अरमान के पास से तीन कारतूस और चाकू बरामद हुआ। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो जवाब सुनकर पुलिस दंग रह गई। उसने कुछ फरार साथियों का नाम व पता बताया। शेष के विषय में कोई जानकारी नहीं दी। साथ ही फरार होने वाले कुशेश्वरस्थान के राजेश सहनी के पास पिस्टल होने की बात कही। इसके बाद थानाध्यक्ष एचएन सिंह के नेतृत्व में रहमखां मोहल्ला में छापेमारी की गई। इस दौरान मो. जावेद को उसके घर से दबोच लिया गया। शेष बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है। फिलहाल, पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है। मात्र इतना कहा जा रहा है कि गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

chat bot
आपका साथी