पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्र की जयंती पर जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा आयोजित

दरभंगा। पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्र की 84 वीं जयंती गुरुवार को जिले में जगह-जगह श्रद्धांजलि स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 12:21 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 12:21 AM (IST)
पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्र की जयंती पर जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा आयोजित
पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्र की जयंती पर जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा आयोजित

दरभंगा। पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्र की 84 वीं जयंती गुरुवार को जिले में जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मनाई गई। विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि पूर्व सीएम डा. मिश्र द्वारा प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के उन्नयन के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों यथा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, संस्कृत शिक्षा बोर्ड व मैथिली अकादमी की स्थापना सहित विभिन्न महाविद्यालयों के अंगीभूतीकरण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने कहा कि एक कुशल प्रशासक, प्रखर वक्ता, लोकप्रिय राजनेता एवं महान अर्थशास्त्री के रूप में वे हमेशा जीवंत बने रहेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा ने कहा कि दरभंगा में आकाशवाणी का शुभारंभ करने एवं कार्यकर्ताओं को निरंतर अपने हाथ की लिखी चिट्ठी भेजने के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

प्रो. जीवकांत मिश्र ने कहा कि मिलनसार स्वभाव वाले नेता एवं गरीबों के मसीहा के रूप में वे सदा याद किए जाएंगे। प्रवीण कुमार झा ने उन्हें अध्ययनशील राजनेता बताते कहा कि शिक्षा, राजनीति एवं अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया गया उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रो. चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, विनोद कुमार झा, प्रो विजय कांत झा, डा. उदय कांत मिश्र, डा. गणेश कांत झा, आशीष चौधरी, चंदन सिंह, दुर्गानंद झा आदि शामिल थे। शिक्षा व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में डा. मिश्रा का बड़ा अमूल्य योगदान : दिनेश : सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डा .जगन्नाथ मिश्रा की 84 वीं जयंती गुरुवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से कोरोना प्रोटोकाल के तहत समारोह पूर्वक मनाया गया। केवटी के लदारी गांव स्थित पार्टी के जिला महासचिव सह केवटी के प्रभारी दिनेश मिश्र के आवास पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष नारायणजी झा ने की। जिला महासचिव सह केवटी के प्रभारी ने डा. मिश्रा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक प्रखर राजनेता एवं महान शिक्षाविद थे। उनका शिक्षा तथा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन सचिव मो.अखलाक अंसारी, जिला इंटक अध्यक्ष इन्द्रकुमार चौधरी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.देवानन्द झा शीला जी , समीर दयाल दीपक, धर्मानन्द झा, राजेश कुमार ठाकुर समेत कई मौजूद थे ।

डा. मिश्र मानवीय मूल्यों और जनकल्याण के कार्यों में हमेशा आगे

पूर्व पंचायत सदस्य प्रेम माया देवी के बहेड़ी के पघारी स्थित निवास स्थान पर गुरुवार को प्रखंड मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान की ओर से बिहार के पूर्व सीएम डा. जगन्नाथ मिश्र की जयंती मनाई गई। इसकी अध्यक्षता अधिवक्ता प्रकाश झा ने की। प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि डा. मिश्र मानवीय मूल्यों, समानता, समरसता, अहिसा, नारी सम्मान एवं जनकल्याण के कार्यों में पारदर्शिता की कसौटी पर खड़ा उतरकर मानवाधिकार संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहे। जयंती समारोह में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र प्रभाकर, सुरेंद्र चौधरी, बाबु साहेब चौधरी, शशिभूषण चौधरी, मन्नू चौधरी, रमाकांत चौधरी, रामजतन सदा, विष्णुकांत चौधरी, कैलाश चौधरी, उदय यादव, प्रवीण झा, विजय पूर्वे, राजाबाबू साह, अभिनव चौधरी, रितेश चौधरी, मोहम्मद छोटे, बहादुर सदा, मुन्ना चौधरी,गणेशी पासवान समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी