मंडन मिश्र हॉल्ट से झंझारपुर तक आमान परिवर्तन का कार्य पूरा

दरभंगा। सकरी-झंझारपुर रेल खंड पर मंडन मिश्र हाल्ट से झंझारपुर तक बहुप्रतीक्षित रेल परिचालन के लिए स्पीड ट्रायल का काम मंगलवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:01 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 02:01 AM (IST)
मंडन मिश्र हॉल्ट से झंझारपुर तक आमान परिवर्तन का कार्य पूरा
मंडन मिश्र हॉल्ट से झंझारपुर तक आमान परिवर्तन का कार्य पूरा

दरभंगा। सकरी-झंझारपुर रेल खंड पर मंडन मिश्र हाल्ट से झंझारपुर तक बहुप्रतीक्षित रेल परिचालन के लिए स्पीड ट्रायल का काम मंगलवार को किया गया। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद मंडन मिश्र हाल्ट से विस्तारित रेलखंड पर आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने के उपरांत सवारी गाड़ी के परिचालन का सकरी झंझारपुर तक विस्तारित करने के लिए स्पीड ट्रायल का काम रेलवे के अधिकारियों ने किया। अब सवारी गाड़ी का परिचालन झंझारपुर तक होने का रास्ता साफ हो गया है। स्पीड ट्रायल के लिए नौ कोच वाले ट्रेन के मंडन मिश्र हाल्ट पर पहुंचने से लोग खुशी से झूम उठे। इस ऐतिहासिक क्षण को साकार करने के लिए मंगलवार की सुबह रेलवे संरक्षा आयुक्त पूर्वी सर्किल कलकत्ता मो. लतीफ खां, सीएओ बृजेश कुमार अपने अधीनस्थ अधिकारियों, चीफ इंजीनियर निर्माण एके राय, उप मुख्य इंजीनियर पीके सिंह, आईओ प्रमोद कुमार, समस्तीपुर मंडल प्रबंधक, एडीआरएम सहित कई रेल अधिकारी विशेष निरीक्षण वैन से सुबह करीब ग्यारह बजे मनीगाछी प्रखंड के सखवार स्थित मंडन मिश्र हाल्ट पहुंचे। उसके बाद विशेष ट्राली से लोहना रोड स्टेशन होते हुए झंझारपुर के लिए रवाना हो गए। लगभग नौ किलोमीटर इस रेल खंड पर हुए आमान परिवर्तन के मद्देनजर बने छोटे व बड़े पुल, समपार, गेट लाज सहित रेलवे ट्रैक के कार्यों को बारीकी से जांच करने के बाद रेलवे विभाग के अधिकारी सीआरएस की अनुमति के बाद झंझारपुर से मंडन मिश्र हाल्ट तक परिचालन की स्वीकृति के लिए संबद्ध अधिकारियों को रिपोर्ट देंगें। रिपोर्ट के बाद परिचालन की तिथि का निर्धारण किया जाएगा। बता दें कि आमान परिवर्तन के लिए हो रहे कार्य को लेकर 27 मई 2017 से सकरी-झंझारपुर छोटी लाइन मार्ग पर सवारी गाड़ी का परिचालन बंद था। दो साल बाद रेल सेवा बहाल होने की संभावना से आम लोगों में हर्ष व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी