किलकारी में बच्चों को दिए गए स्वास्थ्य से जुड़े कई टिप्स

स्थानीय आरएनएम ग‌र्ल्स स्कूल में संचालित बिहार बाल भवन किलकारी में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:24 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:24 AM (IST)
किलकारी में बच्चों को दिए गए स्वास्थ्य से जुड़े कई टिप्स
किलकारी में बच्चों को दिए गए स्वास्थ्य से जुड़े कई टिप्स

दरभंगा। स्थानीय आरएनएम ग‌र्ल्स स्कूल में संचालित बिहार बाल भवन किलकारी में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला में कई टिप्स दिए गए। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमरनाथ जायसवाल ने बच्चों को सांस की तकलीफ, सांप काटने आदि के समय बरती जाने वाली सावधानी पर विस्तार से बताते हुए प्राथमिक उपचार पर चर्चा की। बच्चों ने स्वास्थ्य से जुड़े कई सवाल डॉ. जायसवाल से किए जिसका उन्होंने जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। सांस लेने में तकलीफ के समय किए जाने वाले उपचार को प्रैक्टिकल करके समझाया गया। डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह कार्यशाला काफी उपयोगी है। मौके पर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती, कार्यक्रम सहायक नीरज कुमार, लेखाधिकारी आनंद किशोर के साथ सभी प्रशिक्षक मौजूद थे।

-------------------------

chat bot
आपका साथी